17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैट ने देसी ई कॉमर्स पोर्टल ‘भारत-ई-मार्केट’ का लोगो किया लॉन्च, विदेशी ई कॉमर्स कंपनियों को टक्कर देने की योजना

Bengal news, Asansol news : कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation of All India Traders- CAIT) की महत्वाकांक्षी परियोजना ई कॉमर्स पोर्टल 'भारत-ई-मार्केट' (E-commerce portal 'India-e-market') का लोगो ( प्रतीक चिह्न) शुक्रवार को दिल्ली में लांच किया गया. कैट के पश्चिम बंगाल चैप्टर के चेयरपर्सन सुभाष अग्रवाला (West Bengal Chapter of Cait Chairperson Subhash Agrawala) ने कहा कि यह पोर्टल संपूर्ण रूप से भारतीय है और इसमें विदेश से प्राप्त किसी भी धन का निवेश नहीं होगा.

Bengal news, Asansol news : आसनसोल : कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation of All India Traders- CAIT) की महत्वाकांक्षी परियोजना ई कॉमर्स पोर्टल ‘भारत-ई-मार्केट’ (E-commerce portal ‘India-e-market’) का लोगो ( प्रतीक चिह्न) शुक्रवार को दिल्ली में लांच किया गया. कैट के पश्चिम बंगाल चैप्टर के चेयरपर्सन सुभाष अग्रवाला (West Bengal Chapter of Cait Chairperson Subhash Agrawala) ने कहा कि यह पोर्टल संपूर्ण रूप से भारतीय है और इसमें विदेश से प्राप्त किसी भी धन का निवेश नहीं होगा.

पोर्टल पर प्राप्त होने वाला डेटा देश में ही स्थापित सर्वर पर रखा जायेगा. यह देश की सीमा से बाहर नहीं जायेगा. इस पोर्टल पर सिर्फ देसी सामानों की ही बिक्री होगी. ई- कॉमर्स के बढ़ते प्रभाव से प्रभावित देश के व्यापारियों को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से कैट यह पोर्टल दिसंबर माह के पहले सप्ताह में लांच करेगी.

मालूम हो कि चीन के साथ भारत के बिगड़ते रिश्ते को देखते हुए कैट ने चीनी सामानों के बहिष्कार को लेकर देशभर में मुहिम शुरू किया. देश के व्यपारियों ने इसका पूरा समर्थन किया. देसी व्यापारियों को ऑनलाइन मार्केटिंग (online marketing) से मिल रही चुनौतियों से उबारने और स्वदेशी का नारा लेकर कैट ने भारत-ई-मार्केट पोर्टल लांच करने की परियोजना तैयार की है.

Also Read: सीवान का इनामी अपराधी राहुल यादव बंगाल से गिरफ्तार, बिहार एसटीएफ ने हावड़ा में दबोचा

श्री अग्रवाला ने कहा कि इस पोर्टल में अत्याधुनिक तकनीक, डिलीवरी सिस्टम, सामन का क्वालिटी कंट्रोल, डिजिटल भुगतान आदि विशिष्ट तकनीकों का पूरा इस्तेमाल किया गया है. पोर्टल में निर्माता से लेकर आखिरी उपभोक्ता तक की वर्तमान व्यवसाय पद्धति जो अभी ऑफलाइन में चल रही है, उसका एलेक्ट्रॉनिकीकरण किया जायेगा. इस पोर्टल के जरिये अब भारत के व्यापारियों की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल पर वोकल (Vocal on local) और आत्मनिर्भर भारत (Self reliant india) के आह्वान को ई- कॉमर्स व्यापार के माध्यम से जमीनी स्तर पर कैट ने उतारने का प्रयास किया है. देश में 40 हजार से ज्यादा व्यापारिक संगठन के जरिये 7 करोड़ व्यापारी इस मुहिम से जुड़े हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह पोर्टल विश्व में सबसे बड़ी सप्लाई चेन बनेगी.

विदेशी ई कॉमर्स व्यापार से देश को मिलेगी आजादी

ई- कॉमर्स व्यवसाय को विदेशी ई- कामर्स कंपनियों के चंगुल से आजाद कराने के लिए कैट ने ‘मेरे लिए, मेरे देश के लिए’ को भारत-ई-मार्केट टैग लाइन को ‘लोगो’ के साथ जोड़ते हुए देश के व्यापारियों और ई- कामर्स व्यापार के लिए अपनी प्रतिस्पर्धा की आगाज कर दी है. स्वदेशी का नारा लेकर कैट ने इस मुहिम को शुरू किया है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आयोजित इस लांच समारोह में भाग लेते हुए केंद्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश (Union Minister of State for Commerce Som Prakash) ने कैट के निर्णय की सराहना करते हुए कहा की निश्चित रूप से यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल पर वोकल तथा आत्मनिर्भर भारत को अमली जामा पहनाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

समारोह में अंतरराष्ट्रीय वास्तु विशेषज्ञ डॉ खुशदीप बंसल, ट्रांसपोर्ट सेक्टर के सबसे बड़े राष्ट्रीय संगठन ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (All India Transport Welfare Association) के चैयरमैन प्रदीप सिंघल, ऑल इंडिया एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (All India FMCG Distributors Association) के अध्यक्ष धैर्यशील पाटिल, इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (India Cellular & Electronics Association)के अध्यक्ष पंकज मोहिंद्रू , ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (All India Mobile Retailers Association) के अध्यक्ष अरविंदर खुराना, भारतीय किसान संगठन (Indian Farmers Organization) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश सिरोही ने संयुक्त रूप से पोर्टल का ‘लोगो’ लांच किया. मौके पर मास्टरकार्ड, एमवे, टैलीं, एचडीएफसी बैंक, श्रीराम ग्रूप, पेमेंट गेटवे कंपनी रेजर पे सहित अन्य कॉर्पोरेट कंपनियों के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें