गोपाल माठ में जीटी रोड पर कार पलटी, तीन लोग जख्मी
बुधवार को शहर के गोपाल माठ इलाके में जीटी रोड पर तेज रफ्तार में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उसमें सवार एक बच्चा समेत तीन लोग घायल हो गये. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गये.
दुर्गापुर.
बुधवार को शहर के गोपाल माठ इलाके में जीटी रोड पर तेज रफ्तार में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उसमें सवार एक बच्चा समेत तीन लोग घायल हो गये. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गये. सूचना पाकर ट्रैफिक पुलिस भी वहां पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को कार से निकाल कर तुरंत नजदीकी अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद जीटी रोड पर कुछ देर के लिए यातायात अवरुद्ध रहा. अन्य वाहन वालों को परेशानी झेलनी पड़ी. स्थानीय पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस के हस्तक्षेप के बाद क्षतिग्रस्त वाहन को रास्ते से हटाया गया, तब वहां से आवाजाही सामान्य हुई.सूत्रों की मानें, तो दुर्घटनाग्रस्त कार अंडाल की ओर से तेज गति में दुर्गापुर की ओर जा रही थी. गोपाल माठ इलाके में जीटी रोड के फ्लाइओवर से गुजरते समय कार बेकाबू होकर डिवाइडर से भिड़ी और आसनसोल की ओर जानेवाली दूसरी सड़क पर पलट गयी. इससे कार में सवार बच्चा समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है