पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग

सोमवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में विद्यार्थियों के लिए गाइडेंस एंड करियर काउंसलिंग हेतु कार्यक्रम प्राचार्य अमित कुमार दास के मार्गदर्शन में चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 9:45 PM

आसनसोल.

सोमवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में विद्यार्थियों के लिए गाइडेंस एंड करियर काउंसलिंग हेतु कार्यक्रम प्राचार्य अमित कुमार दास के मार्गदर्शन में चलाया गया. कार्यक्रम के आयोजक सदस्य के रूप में मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय से डॉक्टर फैयजा अल्ताफ का आगमन हुआ था, जिन्होंने कक्षा- नवीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों को उनके भविष्य के करियर हेतु मार्गदर्शित किया. इस दौरान सभी छात्रों ने अपनी रूचि के पेशे को अभिव्यक्त किया तथा इससे संबंधित सलाह ली. डॉ फैयजा ने बताया कि छात्रों को किस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए क्या करना चाहिए. इस कार्यक्रम में पेशेवर शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर भी चर्चा की गयी. इस करियर काउंसलिंग का उद्देश्य छात्रों को सही मार्गदर्शन प्रदान करना था, ताकि वे अपने भविष्य के लिए सही दिशा में निर्णय ले सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version