आसनसोल/रूपनारायणपुर. चित्तरंजन रेल नगरी स्थित चिरेका के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक की पिटाई कर दी. यह मामला अब गरमा गया है. चिकित्सक की शिकायत पर मृतक के परिजनों के खिलाफ चित्तरंजन थाने में केस नंबर 01/25 में बीएनएस की धारा 126(2)/115(2)/132/351(2)/296/324(4)/3(5) तथा वेस्ट बंगाल एमएसपी एंड एमएसआई (पीवीडीपी) एक्ट-2009 की धारा 04 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ड्यूटी पर तैनात लोक सेवक को उसके कर्तव्य निर्वहन से रोकने और हमला करके घायल करने का आरोप परिजनों पर लगा है. इसके चलते हंगामा करनेवाले परिजनों के खिलाफ पुलिस ने गैर-जमानती धारा का केस दर्ज किया है. गौरतलब है कि कस्तूरबा गांधी अस्पताल में चिरेका कर्मचारी पुत्री छोटी कुमारी (21) को गत 15 तारीख को भर्ती कराया गया था. उसे कुछ शारीरिक तकलीफें थीं. 16 जनवरी को परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर उसका सही ढंग से इलाज नहीं करने का आरोप लगाते हुए बहस भी की थी. 17 जनवरी की सुबह 5:30 बजे मरीज की मौत हो गयी. इससे परिजन भड़क उठे और अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा करने लगे. आरोप के अनुसार तब ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ सौभिक विश्वास को पीटा गया. इससे डॉक्टर विश्वास को चोट गयी और काफी खून भी निकला. उन्हें अपना उपचार कराना पड़ा है. घटना के बाद डॉ विश्वास की शिकायत पर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गयी. अपनी शिकायत में डॉक्टर ने कहा कि कस्तूरबा गांधी अस्पताल के फीमेल वार्ड नंबर-II में छोटी कुमारी नामक मरीज भर्ती थी. उसकी इलाज के दौरान 17 जनवरी को सुबह 5:30 बजे मौत हो गयी. उसके बाद परिजन वहां चिकित्सीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगे और हमला कर दिया. इसमें डॉक्टर भी जख्मी हो गये और काफी खून निकला. इस घटना के बाद से उक्त अस्पताल के चिकित्सक, नर्स व अन्य स्वास्थ्यकर्मी काफी डरे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है