दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण का दर्ज हुआ मामला
आसनसोल साउथ और दुर्गापुर थाना इलाके की घटना
आसनसोल. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण का मामला दो अलग-अलग थानों में दर्ज हुआ. आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के साउथ धधका बाइपास इलाके के निवासी की 15 साल नौ माह की बेटी 28 अगस्त को दोपहर दो बजे स्कूटर लेकर घर से निकली और वापस नहीं लौटी. घरवालों ने हर जगह तलाश करने के बाद अपहरण की शिकायत दर्ज करायी. जिसके आधार पर आसनसोल साउथ थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2)/140(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. दूसरा मामला दुर्गापुर थाना क्षेत्र के कादा रोड कॉलोनी इलाके का है. यहां 16 साल की लड़की 29 अगस्त को सुबह साढ़े दस बजे घर से निकली और वापस नहीं लौटी. यहां भी लड़की के घरवालों की शिकायत पर दुर्गापुर थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2)/140(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस लड़कियों की तलाश के जुट गयी है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकांश मामले प्रेम प्रसंग से जुड़े होते हैं. जिसमें लड़का-लड़की भाग जाते हैं. बाद में खुलासा होता है. गौरतलब है कि आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट इलाके से नाबालिग लड़कियों के अपहरण के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है. पुलिस अधिकारी अधिकांश मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखते हैं. लेकिन आसनसोल में ही एक मामला ऐसा पकड़ा गया था जहां छह लड़कियों को ट्रेन से बरामद किया गया था और ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला दर्ज हुआ. सभी लड़कियों को उनके घर पहुंचाया गया. फिल्म में काम दिलाने और मोटी रकम कमाने का झांसा देकर नाबालिग लड़कियों को अपने साथ भगाकर ले जाने के भी मामले सामने आये हैं. उक्त दो मामलों में परिजनों के अनुसार उन्हें इस विषय में कुछ भी नहीं पता कि उनकी बेटी को कौन ले गया?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है