पॉक्सो, बलात्कार और बाल विवाह रोक कानून के तहत मामला दर्ज

पिछले 18 दिनों में चार अलग-अलग मामलों में चार युवकों पर जामुड़िया थाना में नाबालिग लड़की के बच्चे का पिता बनने पर दर्ज हुआ मामला

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 1:14 AM

आसनसोल/जामुड़िया. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) अंतर्गत कुल 17 थानों में से अगस्त माह में जामुड़िया थाना सबसे अधिक चर्चा में रहा. पिछले 18 दिनों में यहां नाबालिक लड़कियों के बच्चे का पिता बनने के आरोप में चार अलग-अलग मामलों में चार युवकों पर पॉक्सो, बलात्कार और बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. बाप बनने का जश्न मनाने के बजाय सभी युवक घर से फरार हैं. शुक्रवार को चौथा मामला जामुड़िया थाना क्षेत्र के नागेश्वर कोलियरी के निकट मुंडापाड़ा इलाके के 26 वर्षीय युवक के खिलाफ दर्ज हुआ. जामुड़िया थाना के अवर निरीक्षक अब्दुल समद की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 64, पॉक्सो एक्ट की धारा 4/5 और बाल विवाह निषेध अधिनियम की धारा 9/10/11/12 के तहत मामला दर्ज हुआ. पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुव दास ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है. कानून के तहत पूरी कार्रवाई होगी. जामुड़िया थाने के पुलिस अवर निरीक्षक श्री समद ने अपनी शिकायत में बताया कि 18 अगस्त को आसनसोल साउथ आइसी के पास से ईमेल पर जामुड़िया थाने को मैसेज मिला. जिसमें बताया गया था कि जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर से 17 अगस्त को यह सूचना मिली है कि जामुड़िया की निवासी की पत्नी नाबालिग है और वह गर्भवती होकर अस्पताल में दाखिल है. सूचना मिलते ही जांच का दायित्व श्री समद को मिला. उन्होंने इसकी जांच शुरू की. जिला अस्पताल में जाकर चिकित्सकों से बात करने पर पता चला कि 17 अगस्त को गर्भवती नाबालिग लड़की अस्पताल में दाखिल हुई और 19 अगस्त को एक लड़के को जन्म दिया. वह 17 साल की थी. लड़की का आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के आधार पर पुष्टि हुई कि 16 साल उम्र में उसकी शादी हुई और 17 साल उम्र में उसने बेटे को जन्म दिया.

जामुड़िया में कुल चार मामले 18 दिन में दर्ज हुए, यह रिकॉर्ड है चौंकानेवाला

सात अगस्त को जामुड़िया में इस माह का पहला मामला दर्ज हुआ. इसमें नाबालिग लड़की ने एक बेटे को जन्म दिया था. आठ अगस्त को दूसरा मामला दर्ज हुआ. उसमें भी नाबालिग लड़की ने बेटे को जन्म दिया. तीसरा मामला 13 अगस्त को दर्ज हुआ, जिसमें नाबालिग ने एक बेटी को जन्म दिया था. चौथा मामला 23 अगस्त को दर्ज हुआ, इसमें भी नाबालिग ने एक बेटे को जन्म दिया. पुलिस के अनुसार सभी मामलों में आरोपी फरार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version