12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएमसी के कानूनी सलाहकार के खिलाफ दर्ज हुआ गैरजमानती धारा में मामला

श्री साहा ने अपनी शिकायत में श्री इस्लाम पर पंप में आकर हंगामा करने का आरोप लगाया है.

कतार में लगकर पेट्रोल लेने को लेकर कानूनी सलाहकार के मित्र के साथ पंप में हुई थी बहस, जिसके बाद पंप पर हुआ भारी हंगामा पंप के कर्मचारी सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलने तक काम करने को नहीं हैं तैयार आसनसोल. आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड के किनारे आश्रम मोड़ के निकट स्थित वेटरन सर्विस स्टेशन (पेट्रोल पंप) के मालिक सुबीर साहा की शिकायत पर आसनसोल नगर निगम (एएमसी) के कानूनी सलाहकार रबिउल इस्लाम के खिलाफ स्थानीय थाने में गैरजमानती धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. श्री साहा ने अपनी शिकायत में श्री इस्लाम पर पंप में आकर हंगामा करने का आरोप लगाया है. इस शिकायत के आधार पर श्री इस्लाम व अन्य के खिलाफ आसनसोल साउथ थाना कांड संख्या 394/24 में बीएनएस की धारा 191(2)/190/329(3)/351(3)/324(4)/115(2)/110 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. पेट्रोल पंप के मालिक द्वारा लगाये गये आरोपों के विषय में श्री इस्लाम से बात करने का कई बार प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. एएमसी के कानूनी सलाहकार के खिलाफ गैरजमानती धारा के तहत प्राथमिकी चर्चा का विषय बन गया है. वेटरन पेट्रोल पंप के मालिक श्री साहा ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके पंप में तीन बाइक या स्कूटी के बाद एक चार पहिया वाहन को ईंधन देने का नियम है. इससे सभी ग्राहकों को सही समय पर ईंधन मिल जाता है. दो नवंबर की शाम सवा छह बजे एक ग्राहक की अपनी बाइक में लाइन तोड़कर ईंधन लेने को लेकर पंप कर्मी के साथ बहस हुई. कर्मी ने पंप के नियमों का पालन करते हुए बिना लाइन का ईंधन नहीं दिया. वह व्यक्ति ईंधन भराकर जाने के पांच मिनट बाद ही भारी भीड़ लेकर पंप पर पहुंचा. जिसका नेतृत्व पूर्व पार्षद रबिउल इस्लाम कर रहे थे. उनलोगों ने उनके साथी के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर पंप के कर्मी पर शारीरिक हमला किया. यह हमला 15 मिनट तक चला. जिससे कर्मचारी गहरे मानसिक आघात में चला गया. हमलावरों ने बुरे अंजाम की धमकी भी दी. इस घटना से अन्य कर्मचारी इस कदर मानसिक रूप से आहत हुए कि वे तब तक काम करने को तैयार नहीं हैं, जबतक उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की गारंटी नहीं मिल जाती. श्री साहा ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि श्री इस्लाम के नेतृत्व में इससे पहले भी रिटेल आउटलेट परिसर में कई बार इस तरह के हमले हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि यह पंप 24 घंटे खुला रहता है और यहां बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी कार्यरत हैं. जिनकी सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. इस तरह की घटना समाज में शांति और सद्भाव के मूल ताने-बाने को नष्ट करती है. श्री साहा की शिकायत पर श्री इस्लाम के खिलाफ उक्त धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. गौरतलब है कि आसनसोल नगर निगम में कुल चार कानूनी सलाहकार हैं. जिनमें से एएससी के पूर्व पार्षद श्री इस्लाम एक हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें