पश्चिम बंगाल के तृणमूल नेता तथा उप प्रधान भादू शेख (Bhadu Sheikh) की हत्या मामले के मास्टरमाइंड फैजल शेख उर्फ पलास शेख को सीबीआई (CBI) ने बागतुई ग्राम से बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि इसी वर्ष 21 मार्च की रात बाइक सवार बदमाशों द्वारा तृणमूल नेता तथा उप प्रधान भादू शेख की बम मार कर नृशंस हत्या कर दी गई थी. फैजल तृणमूल उप प्रधान भादू शेख की हत्या के बाद से फरार था. उसे आज रामपुरहाट कोर्ट ले जाया जाएगा. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक फैजल से पूछताछ के बाद भादू शेख की हत्या की असली वजह सामनेआने की संभावना है.
Also Read: अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या दिल्ली ईडी ऑफिस पहुंची, पशु तस्करी मामले होगी पूछताछ
भादू शेख की हत्या की रात को बागतुई गांव में नरसंहार हुआ था. फैजल तब से फरार था. सीबीआई ने उसके मोबाइल टावर के लोकेशन को देखकर बुधवार सुबह बागतुई गांव से गिरफ्तार किया है. बता दें कि फैजल का नाम केंद्रीय जांच एजेंसी के चार्जशीट में भी शामिल था. भादू शेख की हत्या के बाद एक ऑडियो वायरल हुआ था. जहां फैजल को भादु के भतीजे को धमकाते हुए सुना गया था. फैजल और भादू इलाके में कभी करीबी दोस्त के तौर पर जाने जाते थे. अवैध कारोबार तथा रुपयों के लेनदेन को लेकर ही दोनों में दूरी बढ़ी थी. हत्या के 8 महीने बाद सीबीआई ने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. इससे पहले सीबीआई ने हत्या के एक और मास्टरमाइंड सोना शेख को भी गिरफ्तार किया था.
Also Read: बीएसएफ ने 85 करोड़ के सोने के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
21 मार्च को रामपुरहाट के बागतुई चौराहे पर पूर्व पंचायत उप प्रधान भादू शेख की बम से हत्या कर दी गई थी. आरोप था कि सोना शेख इस हमले के मास्टरमाइंड थे. उस रात गांव में सोना शेख के घर में तोड़-फोड़ की गई थी. कथित तौर पर भादू के अनुयायियों ने बर्बरता को अंजाम दिया था. पुलिस ने अगली सुबह उसके घर से 7 लोगों के जले हुए शव बरामद किए थे. हालांकि बाद में बागतुई गांव में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई थी. भादू शेख हत्या मामले में अब तक 10 लोग गिरफ्तार हो चुके है. बागतुई नरसंहार हत्याकांड मामले में सीबीआई ने 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Also Read: तृणमूल नेता के घर हुए बम विस्फोट में एक घायल, जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़