सीबीआई का दावा 4 वर्षो में अनुब्रत मंडल और उनके परिवार के एकाउंट में करीब 17 करोड़ रुपए हुए जमा
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में सीबीआई ने गौ तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल और उनके परिवार व उनके परिचितों के खातों में जमा करोड़ों रुपये बरामद किए हैं. यह जानकारी आने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने तीनों बैंकों के अधिकारियों को तलब किया है.
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में सीबीआई ने गौ तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल (Anubrata Mondal) और उनके परिवार व उनके परिचितों के खातों में जमा करोड़ों रुपये बरामद किए हैं. यह जानकारी आने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने तीनों बैंकों के अधिकारियों को तलब किया है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक कुल आठ बैंक खातों की जानकारी उनके हाथ लगी है. इन खातों में 2017 से 2021 के बीच कुल 16 करोड़ 45 लाख रुपये जमा हुए हैं. जिन तीन बैंकों में ये खाते थे उनमें से दो राज्य सरकार के अधीन वाले थे और एक निजी बैंक था.
Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : ममता बनर्जी पहुंची झाड़ग्राम, 5 शहरों में बिरसा मुंडा की लगेगी मूर्ति
अनुब्रत उनकी दिवंगत पत्नी छवि मंडल और बेटी सुकन्या के नाम पर करोड़ों रुपये हुए जमा
सीबीआई और ईडी संपत्ति से जुड़े तथ्यों को खंगाल रही है. यह पैसा नियमानुसार जमा हुआ या नहीं इस पर भी जांच की जा रही है. सीबीआई और ईडी ने आरोप लगाया कि गौ तस्करी के अवैध धंधे से अनुब्रत मंडल गुमनाम रूप से बड़ी संपत्ति का मालिक बन गए. सूत्रों के मुताबिक, जिन खातों में ये करोड़ रुपये जमा किए गए थे, वे अनुब्रत मंडल, उनकी दिवंगत पत्नी छवि मंडल और बेटी सुकन्या मंडल के नाम पर थे. ऐसे में सीबीआई इनके पीछे के तथ्यों का खंगालने में जुट गई है.
Also Read: West Bengal : हथियार की नोंक पर दुकान में लाखों की लूट, दो अपराधी गिरफ्तार
सीबीआई और ईडी मामले की जांच में जुटी
इसके अलावा दो कंपनियों के नाम से खाते हैं. सीबीआई ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इन दोनों संगठनों का मालिक कौन है. इसके अलावा अनुब्रत के करीबी दोस्त विधुत वरण गायेन के खाते में भी मोटी रकम जमा की गई थी. सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी इतनी बड़ी रकम के स्रोत की जांच कर रही है. साथ ही बैंक खाते में नियमानुसार इतनी बड़ी राशि जमा की गई या नहीं, नियमों का पालन नहीं किया गया, बैंक कर्मचारियों या उसके रिश्तेदारों से कोई मिलीभगत तो नहीं हुई, इसकी भी जांच की जा रही है. वही लॉटरी के माध्यम से भी भी काले धन को सफेद किया गया है . इसकी भी कई सबूत सीबीआई और ईडी को लगा है. इन सब विषयों को लेकर दोनों ही जांच एजेंसी और भी गहन छान बीन कर रही है.
Also Read: मंत्री बीरबाहा हांसदा पर विवादित टिप्पणी करने के लिए शुभेंदु के खिलाफ सिंगूर में एफआईआर दर्ज
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़