Loading election data...

West Bengal: गौ तस्करी मामले में सीबीआई ने सरकारी और गैर सरकारी बैंकों को दिया नोटिस

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर में बुधवार को सीबीआई ने गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार अनुब्रत मंडल तथा उनके रिश्तेदारों तथा उनके करीबी लोगों के विभिन्न बैंक अकाउंट के संबंध में दस्तावेज के लिए आज बोलपुर के कई सरकारी तथा गैर सरकारी बैंकों को नोटिस जारी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2022 4:15 PM
an image

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर में बुधवार को सीबीआई ने गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) तथा उनके रिश्तेदारों तथा उनके करीबी लोगों के विभिन्न बैंक अकाउंट के संबंध में दस्तावेज के लिए आज बोलपुर के कई सरकारी तथा गैर सरकारी बैंकों को नोटिस जारी किया है. इस बाबत आज सुबह सीबीआई (CBI) के अधिकारी विश्व भारती शांति निकेतन में मौजूद अपने अस्थाई कैंप से निकलकर बोलपुर के एक्सिस बैंक ,पंजाब नेशनल बैंक,स्टेट बैंक समेत अन्य बैंकों को गौ तस्करी मामले में विभिन्न अकाउंट के संबंध में दस्तावेज हेतु नोटिस जारी किया है.

Also Read: गौ तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल के संपर्क में रहने वाले लोगों से सीबीआई की पूछताछ हुई तेज
सीबीआई की कार्रवाई जारी 

गौरतलब है कि अनुब्रत मंडल के गौ तस्करी मामले में गिरफ्तारी के बाद से सीबीआई लगातार इस मामले को लेकर छान-बीन कर रही है. मंगलवार को सीबीआई ने बीरभूम जिला परिषद के पूर्व कर्माध्यक्ष अब्दुल करीम खान तथा अनुब्रत मंडल की बहन शिवानी घोष से पूछ-ताछ किया था. सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गौ तस्करी मामले में मिले रुपयों को इन बैंकों से ट्रांजैक्शन किया गया है .सीबीआई इस मामले को लेकर समस्त बैंकों को नोटिस जारी कर एक बार फिर उनसे अकाउंट के संबंध में दस्तावेज की मांग की है.

अनुब्रत और उसके परिजनों के पास से 162 अचल संपत्तियों का मिला ब्योरा

जांच में सीबीआई को अनुब्रत, उनके परिजनों व करीबियों के करीब 162 अचल संपत्तियों का पता चला है, जिसकी एक सूची तैयार की गयी है. इनमें बोलपुर में अनुब्रत की करीब 240 कट्ठा जमीन है, जबकि उनकी बेटी सुकन्या के नाम लगभग 120 कट्ठा जमीन है. इसी बीच सीबीआई को यह भी पता चला है कि वर्ष 2014 से वर्ष 2020 के बीच बीरभूम, मुर्शिदाबाद व अन्य जगहों पर खरीदी गयीं करीब 45 संपत्तियों के साथ अनुब्रत, उनके परिजनों व सहयोगियों का संबंध है.ऐसे में सीबीआई की ओर से कार्रवाई जारी रहेगी. अनुब्रत मंडल के खिलाफ कई तथ्यों को जुटाने में सीबीआई लगी हुई है . वहीं करीबियों की संपत्ति पर भी सीबीआई की नजर है.

Also Read: West Bengal: खाना जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस को रोककर यात्रियों ने किया विरोध प्रदर्शन, ये है वजह

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Exit mobile version