बोलपुर के लॉटरी व्यापारी को सीबीआई ने निजाम पैलेस में बुलाकर की पूछताछ

पश्चिम बंगाल के तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल ने इस वर्ष की शुरुआत में लॉटरी में एक करोड़ रुपये जीते थे. इस बार सीबीआई की नजर में अनुब्रत मंडल का लॉटरी टिकट से जीते एक करोड़ रुपए का मामला भी जांच में आ गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2022 4:57 PM

पश्चिम बंगाल के तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल ने इस वर्ष की शुरुआत में लॉटरी में एक करोड़ रुपये जीते थे. इस बार सीबीआई की नजर में अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) का लॉटरी टिकट से जीते एक करोड़ रुपए का मामला भी जांच में आ गया है. अनुब्रत मंडल के करीबी बोलपुर के लॉटरी व्यवसायी बापी गंगोपाध्याय को केंद्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को कोलकाता के निजाम पैलेस में तलब किया है. ज्ञात हो कि बोलपुर के इस लॉटरी व्यापारी की दुकान से बेचे गए टिकट से अनुब्रत मंडल ने एक करोड़ रुपए जीते थे. सीबीआई लॉटरी कारोबारी से जानना चाहती है कि लॉटरी का टिकट काटने वाले वास्तविक रूप में अनुब्रत मंडल ही था या कोई और .

Also Read: ममता बनर्जी कल से दो दिन के चेन्नई दौरे पर, ला गणेशन के घरेलू कार्यक्रम में शामिल होंगी टीएमसी सुप्रीमो
शुभेंदु तथा लॉकेट की शिकायत के बाद सीबीआई ने शुरु की कार्रवाई

अनुब्रत मंडल ही नहीं बल्कि कुछ दिन पहले ही कोलकाता के जोड़ासांको से तृणमूल विधायक विवेक गुप्ता की पत्नी ने भी इसी संस्था की लॉटरी में एक करोड़ रुपये जीते थे. इसके अलावा, बीरभूम के एक अन्य तृणमूल विधायक के एक रिश्तेदार ने भी एक करोड़ रुपये जीते थे. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी तथा लॉकेट चटर्जी ने पहले ही शिकायत कर चुके हैं कि तृणमूल का संबंध डियर लॉटरी से है. विपक्षी नेता ने आरोप लगाया कि लॉटरी टिकट बेचने के नाम पर घोटाला हो रहा है. इस मुद्दे ने एक नया आयाम तब लिया जब सीबीआई ने बोलपुर के एक करीबी लॉटरी विक्रेता को तलब किया.

Also Read: Dengue : तापमान गिरा पर डेंगू के मामले नहीं घटे, अब पांव पसार रहा मलेरिया, प्रशासन की बढ़ी परेशानी
विपक्ष के नेताओं का आरोप है कि काले धन को सफेद करने की कोशिश

विपक्ष के नेताओं का आरोप है कि काले धन को सफेद करने की कोशिश डियर लॉटरी के जरिये तृणमूल के नेता व मंत्री कर रहे है. बड़े पैमाने पर डियर लॉटरी के जरिए घोटाला चल रहा है. जिसमें आम लोगों के जेब से रुपए जा रहे हैं. तृणमूल के साथ इसका सांठगांठ भी है. बताया जाता है कि इन सब विषयों को लेकर भी सीबीआई जांच पड़ताल कर रही है. लॉटरी को लेकर ही सीबीआई लॉटरी विक्रेता से आज पूछताछ चला रही है.

Also Read: तापस मंडल ने कहा – लोगों को भेजकर पैसे लेते थे माणिक, करीब 20 करोड़ का हुआ लेन-देन

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी, पानागढ़

Next Article

Exit mobile version