सीबीआई ने अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल को किया तलब, केयरटेकर से भी पूछताछ जारी
सीबीआई ने पशु तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल को तलब किया है.आज एक नोटिस जारी किया गया है. सीबीआई सूत्रों की मानें तो सुकन्या कार्रवाई में सहयोग नहीं कर रही है.
सीबीआई ने पशु तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) की बेटी सुकन्या मंडल (Sukanya Mandal) को तलब किया है. मालूम हो कि शुक्रवार सुबह सीबीआई ने उन्हें नोटिस दिया है .अनुब्रत मंडल के घर जाकर यह नोटिस आज सीबीआई ने दिया है. संयोग से इससे पहले सीबीआई के अधिकारी बोलपुर में पूछ-ताछ करने उनके घर गए थे. बताया जाता है की इससे पहले सीबीआई ने दो बार सुकन्या के पास पूछ-ताछ हेतु उनके घर गई थी. पहली बार सुकन्या ने सीबीआई से मानसिक स्थिति को लेकर बात नहीं की थी. दूसरी बार सीबीआई ने सुकन्या से करीब ढेड़ घंटे तक बातचीत की थी.
Also Read: West Bengal News: अनुब्रत मंडल के घर पहुंची सीबीआई, सुकन्या मंडल से शुरू हुई पूछ-ताछ
सुकन्या कार्रवाई में नहीं कर रही है सहयोग
सुकन्या ने सीबीआई (CBI) को कहा था की कारोबार की जानकारी सीए मनीष कोठारी को ही पता है.मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. बताया जाता है की अनुब्रत और सुकन्या की अचल संपत्ति को लेकर सीबीआई को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले है. लेकिन सुकन्या के सहयोग नहीं करने को लेकर सीबीआई ने आज सुकन्या को पूछताछ हेतु उसके घर पर नोटिस दिया है. सीबीआई सूत्रों के अनुसार सुकन्या को अपने अस्थाई कैंप में उपस्थित होने की बात कही गई है. यदि सुकन्या पूछताछ में सहयोग नहीं करती है तो अगला कदम उनके खिलाफ उठाया जाएगा.
Also Read: Anubrata Mondal News: पिता की संपत्ति की सारी जानकारी सीए के पास, आप उनसे बात करें: सुकन्या मंडल
अनुब्रत की संपत्ति का ब्योरा ले रही है सीबीआई
अनुब्रत की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने दावा किया कि बोलपुर में कई जगहों पर अनुब्रत की बेनाम संपत्तियों के निशान मिले हैं. सीबीआई की टीम ने बीरभूम इलाके में कई ड्राइवरों के घरों पर भी छापेमारी की. शुक्रवार को भी उनसे पूछताछ की गई. अनुब्रत के अकाउंटेंट मनीष कोठारी भी शांतिनिकेतन स्थित अस्थायी सीबीआई कैंप में गए थे. जहां उनसे पूछ-ताछ की गई थी.सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, गौ तस्करी मामले की जांच के दौरान अनुब्रत मंडल की बेटी और उसके रिश्तेदारों के नाम कई संपत्तियां मिली हैं.
Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पितृ पक्ष में किया पूजा पंडाल का उद्घाटन, विपक्ष ने उठाया सवाल
सीबीआई ने अनुब्रत मंडल के केयर टेकर से की पूछ-ताछ
अनुब्रत मंडल के घर के एक पूर्व केयर टेकर से बोलपुर के रतनकुठी स्थित अस्थायी सीबीआई कैंप में पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है की आज बोलपुर के रतनकुठी में अनुब्रत के पूर्व परिचारक ज्योतिर्मय दास से भी पूछ-ताछ की जा रही है. उसके खाते में गुमनाम रूप से पैसा जमा हुआ या नहीं, या उसे नकद में भुगतान किया गया था या नहीं, इस पर पूछ-ताछ की जा रही है.क्योंकि, जांचकर्ताओं ने दावा किया था कि कई बड़े लेन-देन उस केयर टेकर के खाते में किया गया था. इसके अलावा पता चला है कि इस दिन बैंक के दो कर्मचारियों से भी पूछ-ताछ की गई. संयोग से अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई को उनकी बेटी सुकन्या मंडल के नाम से कई कंपनियों की जानकारी मिली है.
रिपोर्ट- मुकेश तिवारी