WB News : पानागढ़ रेलवे स्टेशन में लगाये जा रहे सीसीटीवी कैमरे
पानागढ़ स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर दुर्गापुर जाने को अप ब्लैक डायमंड ट्रेन पकड़ने आये थे. ट्रेन में चढ़ते समय उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया. इसे लेकर उनकी शिकायत पर दुर्गापुर जीआरपी थाने में केस भी दर्ज हुआ.
पानागढ़,मुकेश तिवारी : पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल (Asansol Division) के पानागढ़ स्टेशन के विभिन्न प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर, फुट ओवरब्रिज तथा अन्य संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. बुधवार को पानागढ़ के एक, दो, तीन व चार नंबर प्लेटफॉर्म पर सीसीटीवी लगानेवाली कंपनी के कर्मचारियों को वायरिंग करते हुए देखा गया. इन कर्मचारियों ने बताया कि वे लोग कालना से आये हैं. दिल्ली की किसी कंपनी को सीसीटीवी कैमरे लगाने का ठेका मिला है. इन कर्मचारियों ने आगे बताया कि पानागढ़ स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म पर करीब चार सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. साथ ही रेलवे टिकट व आरक्षण काउंटर के पास एवं फुट ओवरब्रिज पर भी ऐसे कैमरे लगाये जा रहे हैं. इसके अलावा स्टेशन परिसर के अन्य संवेदनशील स्थलों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगेंगे.
बताया गया है कि पानागढ़ स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म स्थित आरपीएफ कार्यालय के पास पहले से सीसीटीवी के लिए कंट्रोल रूम तैयार था. लेकिन उस कंट्रोल रूम को ही छोड़ दिया गया था. यात्री पहले से पानागढ़ स्टेशन में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग करते रहे हैं. लेकिन इस दिशा में योजना बनने के बाद भी सुविधा लोगों को नहीं मिल रही थी. रेलवे स्टेशन पर आपराधिक घटना होने पर जांच अधिकारियों को दिक्कत होती थी. अब सीसीटीवी कैमरे लगने से जांच अधिकारियों को सहूलियत हो जायेगी.
एक शिक्षक अभिषेक ने बताया कि हाल ही में वह पानागढ़ स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर दुर्गापुर जाने को अप ब्लैक डायमंड ट्रेन पकड़ने आये थे. ट्रेन में चढ़ते समय उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया. इसे लेकर उनकी शिकायत पर दुर्गापुर जीआरपी थाने में केस भी दर्ज हुआ. पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट को भी सूचित किया गया, पर कुछ नहीं हुआ. सीसीटीवी कैमरे लगने से अपराधियों पर शिकंजा कसेगा. उक्त कर्मचारी ने बताया कि 30 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे पानागढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में लगेंगे. इस सुविधा से उत्साहित एक यात्री गोपाल मंडल ने कहा कि चलिए कम से कम ‘देर आये, दुरुस्त आये’ .
Also Read: पानागढ : ढलती जा रही राधा गोविंद मंदिर की खूबसूरती