बांकुड़ा के रवींद्र सरणी सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल बना ‘पर्यावरण दोस्त’

बांकुड़ा शहर के 18 नंबर वार्ड स्थित रवींद्र सरणी सार्वजनिक दुर्गोत्सव पूजा कमेटी इस वर्ष अपने पूजा आयोजन के 76वें वर्ष में पदार्पण कर रही है. इस बार ‘पर्यावरण दोस्त’ को मंडप की थीम बनायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 9:36 PM
an image

बांकुड़ा.

बांकुड़ा शहर के 18 नंबर वार्ड स्थित रवींद्र सरणी सार्वजनिक दुर्गोत्सव पूजा कमेटी इस वर्ष अपने पूजा आयोजन के 76वें वर्ष में पदार्पण कर रही है. इस बार ‘पर्यावरण दोस्त’ को मंडप की थीम बनायी गयी है. जंगल के सूखे फलों, धान, भूसा, बांस पर की गयी नक्काशी आदि के जरिये पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पूजा का बजट 20 लाख रुपये है. मंडप का उद्घाटन पंचमी के दिन होगा. मंडप में वैद्युतिक सज्जा पर विशेष जोर दिया जा रहा है. पूजा के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.इससे पहले बच्चों को लेकर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है एवं शुक्रवार को रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है. साथ ही स्थानीय पार्षद अनन्या चक्रवर्ती के तत्वावधान में पूजा कमेटी के साथ सहयोग से जरूरतमंदों को वस्त्र प्रदान किये जायेंगे. कमेटी के सचिव संदीप चक्रवर्ती ने बताया कि इस बार उनकी पूजा कमेटी 76वें वर्ष में पदार्पण कर रही है. इस बार पर्यावरण दोस्त को थीम के रूप में सामने लाया गया है. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. पूजा पंडाल के भीतर जैसी नक्काशी एवं सजावट देखने की मिलेगी वहीं पंडाल के बाहर की सजावट भी लोगों को आकर्षित करेगी. सीलिंग को भी आकर्षक बनाया गया है. पूजा पंडाल को लेकर कमेटी के अध्यक्ष अरूप बनर्जी से लेकर संयुक्त सचिव पार्थ सारथी दरीपा के अलावा अन्य सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version