21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा के पहले बदहाल सड़कों की होगी मरम्मत

गुरुवार को आसनसोल नगर निगम के बोर्ड मीटिंग में कुछ अहम निर्णय लिये गये. चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि दुर्गापूजा के पहले सभी बदहाल सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा किया जायेगा. जिसे लेकर टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कुछ कार्यों के लिए वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिये गये हैं.

आसनसोल.

गुरुवार को आसनसोल नगर निगम के बोर्ड मीटिंग में कुछ अहम निर्णय लिये गये. चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि दुर्गापूजा के पहले सभी बदहाल सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा किया जायेगा. जिसे लेकर टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कुछ कार्यों के लिए वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिये गये हैं. भीषण बारिश से कुछ इलाकों में पेयजलापूर्ति की समस्या काफी हद तक ठीक हो गयी है. बचे हुए सभी जगहों पर जल्द कार्य पूरा कर लिया जायेगा. आगामी वर्ष अप्रैल माह तक सभी घरों में नल के जरिये जल पहुंचाने का कार्य भी पूरा करने की रणनीति को लेकर बोर्ड मीटिंग में चर्चा हुई. मेयर विधान उपाध्याय सहित कई मेयर परिषद सदस्य, बोरो चेयरमैन और पार्षद बैठक में उपस्थित थे. गौरतलब है कि बिजली की लाइन भूमिगत ले जाने और पानी की पाइपलाइन बिछाने को लेकर लगभग सभी सड़कों को खोद दिया गया है. जिससे आम जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सड़क छोटी हो गयी है और दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. इस समस्या के समाधान को लेकर बोर्ड मीटिंग में चर्चा हुई. इसके साथ ही पेयजल की समस्या का समाधान करने को लेकर कार्य को युद्धस्तर पर पूरा करने को लेकर चर्चा हुई.

चेयरमैन श्री चटर्जी ने बताया कि पेयजल की समस्या दूर करने को लेकर दामोदर नदी में स्थित कालाझरिया, डिहिका, भूताबुड़ी आदि पंप हाउस में इनफिल्टरेशन गैलरी (आइजी) बनाया जा रहा है. जिससे अगले वर्ष अप्रैल माह तक घर-घर जल पहुंचाने के कार्य में काफी मदद होगी. डेंगू का प्रकोप समाप्त करने को लेकर घर-घर कचरा संग्रह करने के लिए एक हजार कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा सभी पेंशन जिनमें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, लक्खी भंडार आदि का आवंटन दुर्गापूजा के पहले नियमित करने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से बात करके जल्द से जल्द कदम उठाये जाने पर चर्चा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें