11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल की समस्या के निपटारे के लिए बनेगी उच्चस्तरीय कमेटी

नगर निगम में गुरुवार को दुर्गा पूजा से पहले एक अहम बोर्ड मीटिंग हुई, जिसमें आसनसोल नगर निगम क्षेत्र को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर फैसले लिये गये. इस बारे में जानकारी देते हुए आसनसोल नगर निगम के एमएमआइसी गुरुदास चटर्जी ने कहा कि पानी को लेकर जो समस्या को देखने को मिल रही है उसके मद्देनजर एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है.

आसनसोल.

नगर निगम में गुरुवार को दुर्गा पूजा से पहले एक अहम बोर्ड मीटिंग हुई, जिसमें आसनसोल नगर निगम क्षेत्र को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर फैसले लिये गये. इस बारे में जानकारी देते हुए आसनसोल नगर निगम के एमएमआइसी गुरुदास चटर्जी ने कहा कि पानी को लेकर जो समस्या को देखने को मिल रही है उसके मद्देनजर एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. पेयजल के विषय पर एक उच्च स्तरीय कमेटी बनेगी जो इस बात पर नजर रखेगी कि निगम क्षेत्र के किसी इलाके में पानी की कोई समस्या न हो. उन्होंने कहा कि बोर्ड मीटिंग के दौरान उप मेयर अभिजीत घटक ने कहा कि कई इंजीनियर ऐसे हैं जो सोमवार से लेकर गुरुवार तक ड्यूटी करते हैं उसके बाद अपने घर चले जाते हैं. ऐसे इंजीनियरों का तबादला किया जायेगा.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों के मौसम को देखते हुए रास्तों की मरम्मत के पर विचार किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी बारिश की वजह से सड़कों की स्थायी मरम्मत नहीं हो सकती. अस्थायी तरीके से अभी सड़कों को दुरुस्त किया जायेगा. उसके बाद सर्दी के मौसम में रास्तों को स्थायी तरीके से ठीक किया जायेगा. इसके अलावा आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में जितने भी घाट हैं वहां लाइटिंग की समुचित व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा आसनसोल नगर निगम के स्टाफ के वेतन पर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि फिलहाल आसनसोल नगर निगम के स्टाफ के वेतन में जो बहुत ज्यादा अंतर है उसे ठीक करने की कोशिश की जा रही है ताकि सबको सही तरीके से वेतन दिया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें