बर्दवान में अवैध निर्माण रोकने के लिए नगरपालिका ने जारी किया नोटिस

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान नगरपालिका के बर्दवान शहर के मध्य में जीटी रोड के किनारे टाउन हॉल मैदान के पास मंगलवार को एक अवैध बिल्डिंग निर्माण के खिलाफ नगर पालिका चेयरमैन विशेष अभियान चलाकर निर्माण कार्य रोक दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:52 PM
an image

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान नगरपालिका के बर्दवान शहर के मध्य में जीटी रोड के किनारे टाउन हॉल मैदान के पास मंगलवार को एक अवैध बिल्डिंग निर्माण के खिलाफ नगर पालिका चेयरमैन विशेष अभियान चलाकर निर्माण कार्य रोक दिया है. इसके साथ ही नगरपालिका के अधिकारियों को जांच का आदेश दिया है. बर्दवान नगर पालिका के चेयरमैन परेश चंद्र सरकार ने नगर निगम के इंजीनियरों के साथ उक्त अवैध निर्माण स्थल का दौरा किया. चेयरमैन का कहना है कि निर्माण प्राधिकरण से कोई परमिशन नहीं लिया गया है. उन्हें दस्तावेजों के साथ अगले सात दिनों में नगर पालिका ने आकर भेंट करने को कहा गया है. फिलहाल निर्माण कार्य रोक दिया गया है. इस बाबत एक नोटिस जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version