सौ करोड़ की लागत से रोबोट निर्माण की फैक्टरी की घोषणा
दुर्गापुर में आगामी दिनों में औद्योगिक युग की शुरुआत होने वाली है. शहर में लगभग सौ करोड़ रुपये की लागत से ओम्स इंटरनेशनल कंपनी रोबोट बनाने की फैक्टरी स्थापित करेगी. इसकी घोषणा अमेरिका के विशिष्ट कारोबारी डॉ नारायण शर्मा ने दुर्गापुर में की.
दुर्गापुर.
दुर्गापुर में आगामी दिनों में औद्योगिक युग की शुरुआत होने वाली है. शहर में लगभग सौ करोड़ रुपये की लागत से ओम्स इंटरनेशनल कंपनी रोबोट बनाने की फैक्टरी स्थापित करेगी. इसकी घोषणा अमेरिका के विशिष्ट कारोबारी डॉ नारायण शर्मा ने दुर्गापुर में की. श्री शर्मा को रविवार संध्या दुर्गापुर उत्सव में विशेष तौर से आमंत्रित किया गया था. जहां उत्सव के मंच पर दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष चंदन दत्ता और सचिव विजय गुप्ता सहित अन्य आयोजकों ने डॉ शर्मा का भव्य स्वागत किया. सम्मानित होने के पश्चात श्री शर्मा ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए दुर्गापुर औद्योगिक क्षेत्र में इस्राइल और अमेरिका के सहयोग से लगभग 100 करोड़ के लागत से ओम्स इंटरनेशनल कंपनी के तहत रोबोट बनाने की फैक्टरी के स्थापित करने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि दुर्गापुर में रोबोट फैक्टपा लगने से शहर में रोजगार के सृजन होने के साथ-साथ शहर की आर्थिक स्थिति विकसित होगी. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में प्रतिवर्ष लगभग 150 रोबोट का निर्माण किया जायेगा. जो विश्व के लगभग सभी देशों में निर्यात के साथ भारत में भी उपलब्ध कराया जायेगा. ओम्स इंटरनेशनल के संस्थापक राम सेवक साह ने बताया कि डॉ नारायण शर्मा लगभग 65 वर्षों से अमेरिका में रह रहे हैं. उनकी पैदाइश बिहार के हाजीपुर सरसई गांव की है. श्री शर्मा ने अपने गांव में लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से शिवजी की मूर्ति स्थापित कर रहे हैं जिसकी लंबाई करीब 165 फुट है.अमेरिका के निवासी होते हुए भी डॉ शर्मा भारत के सपूत हैं. वह बाबा भोलेनाथ के बहुत बड़े भक्त हैं. अमेरिका में इनका काफी बड़ा व्यवसाय है. अमेरिकी सेना के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट इन्हीं की कंपनी द्वारा बनायी जाती है. इसके साथ हवाई जहाज में गर्म हवा जिस साइलेंसर के मध्य से निकलती है उसका भी निर्माण इन्हीं की कंपनी करती है. साथ ही अमेरिका स्टॉक एक्सचेंज में इनका बहुत बड़ा कारोबार हैं. डॉ शर्मा के प्रयास से दुर्गापुर जल्द ही एक नयी उच्च टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रवेश करने जा रहा है. चेंबर के सचिव विजय गुप्ता ने बताया कि दुर्गापुर में डॉ शर्मा के प्रयास से रोबोट फैक्टरी लगने की घोषणा से शहर में उल्लास का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है