नारायण कुड़ी ओसीपी में ब्लास्टिंग से फिर बवाल, इसीएल के गार्डों व गाड़ियों पर फूटा जनाक्रोश
इसीएल के कुनुस्तोड़िया एरिया की ओसीपी में ब्लास्टिंग से भड़के ग्रामीण, मांगा पुनर्वास
रानीगंज. बुधवार को दोपहर एगरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में इसीएल के कुनुस्टोरिया एरिया के अधीन नारायण कुड़ी मोचीपाड़ा में ब्लास्टिंग से नाराज स्थानीय लोगों ने इसीएल के सुरक्षाकर्मियों को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया. नारायण कुड़ी ओसीपी में ब्लास्टिंग की वजह से पत्थर छिटक कर घनी आबादी वाले क्षेत्र में जब तब गिर रहे हैं, जिससे अनहोनी हो सकती है. इसे लेकर ही ग्रामीणों में गुस्सा है. ग्रामीणों के हंगामे को देख कर इसीएल के सुरक्षाकर्मी वहां गये, तो उन्हें घेर कर घंटों विक्षोभ जताया गया. स्थानीय लोगों की नाराजगी का आलम यह था कि उन्होंने इसीएल अफसरों की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. इलाके के लोगों की मांग है कि यदि इसीएल को यहां ऐसी ब्लास्टिंग करनी है, तो पहले यहां बसे लोगों को पुनर्वास दिया जाये. घटना की सूचना पाते ही वल्लभपुर फांड़ी से पुलिस भी वहां पहुंची और प्रदर्शनरत ग्रामीणों को समझाने में लग गयी. हालांकि इसीएल के गार्डों को गुस्साये ग्रामीणों ने बंधक बना रखा था. ग्रामीणों की शिकायत है कि बीते तीन वर्षों से यहां ऐसे ही ब्लास्टिंग की जाती है. इससे लोगों की जान पर खतरा मंडराता रहता है. लोग डर व खौफ के साये में जी रहे हैं. गांव की एक महिला ने बताया कि बुधवार को दोपहर करीब 1:30 बजे नारायण कुड़ी ओसीपी में हुई ब्लास्टिंग से तीन बड़े-बड़े पत्थर उड़ कर आये और एक पत्थर उनके पति के बेहद निकट आ कर गिरा. यदि वो पत्थर पति के सिर पर गिरता, तो उनकी जान चली जाती. आखिर इसीएल ब्लास्टिंग के मामले में इतनी गैरजिम्मेदार व संवेदनहीन क्यों है. ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरह से डायनामाइट लगा कर ब्लास्टिंग की जा रही है, उससे आसपास के उनके घरों को भी क्षति पहुंच रही है. कई घरों की दीवारें दरक रही हैं. उधर, कंपनी की ओर से ब्लास्टिंग से क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत कराने की बात कही गयी है. लेकिन उस पर अब तक अमल होता नहीं दिख रहा है. ग्रामीणों की मांग है कि अगर इसीएल को यहां पर ब्लास्टिंग करनी है, तो पहले यहां बसे ग्रामीणों का पुनर्वास करना होगा. बहरहाल, नाराज ग्रामीणों ने नारायण कुड़ी ओसीपी में ब्लास्टिंग का काम रुकवा दिया है. घटना के बाद वहां पहुंचे इसीएल के एक अधिकारी ने गाड़ियों में तोड़फोड़ को लेकर किये गये सवाल को टाल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है