अज्ञात लोगों ने गाड़ियों को पहुंचायी क्षति जामुड़िया. इसीएल के कुनुस्तोड़िया स्थित बेलबाद कोलियरी में डीओ लोडिंग को लेकर फिर से विवाद पैदा हो गया है. शनिवार सुबह अज्ञात लोगों ने डीओ की तीन गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया है. स्थानीय लोग पहले से ही डीओ लोडिंग के तरीके से नाखुश थे.उनकी मांग थी कि लोडिंग का काम हाथ से किया जाए और स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता दी जाए. 11 जनवरी को परासिया व बेलबाद कोलियरी के लोगों ने इसका विरोध किया था, लेकिन एक दिन बाद लोडिंग का काम फिर शुरू हो गया. पिछले साल भी इसी तरह के विवाद के कारण इलाके में आंदोलन हुए थे, जिसमें गोलीबारी की घटना भी हुई थी। अब सवाल यह है कि आगे क्या होगा और प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाएगा. हालांकि इस घटना की कोई लिखित शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं हुई है. स्थानीय लोग डरे हुए हैं और गुस्से में भी हैं. तोड़फोड़ के बावजूद डीओ लोडिंग का काम जारी है. ट्रक ड्राइवरों धीरज कुमार सिंह और नरेश कुमार ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे यह घटना हुई, लेकिन उन्हें इसके पीछे का मकसद नहीं पता। वे इस घटना से काफी डरे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है