जामुड़िया : चोरी की घटनाओं से खलबली, लाखों का माल गायब
दावा किया कि चोरी गये जेवरात की कीमत एक लाख रुपये से अधिक है.
कुनुस्तोड़िया कोलियरी बैंक मोहल्ले के तीन घरों में चोरी जामुड़िया. जामुड़िया के केंदा चौकी क्षेत्र के कुनुस्तोड़िया कोलियरी बैंक मोहल्ले में लगातार तीन घरों में चोरी की घटनाएं से इलाके में लोगों की रातों की नीद उड़ गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, फिरोज अंसारी के घर से लाखों रुपये और जेवरात चोरी हो गये हैं. उनके भाई परवेज अंसारी ने बताया कि सुबह जब वह घर आये, तो चोरी होने का पता चला. चोरों ने घर से जेवरात व हजारों के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया है. दावा किया कि चोरी गये जेवरात की कीमत एक लाख रुपये से अधिक है. घटना की सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गयी. पुलिसवाले चोरों की पहचान करके उन्हें पकड़ने की कोशिश में लग गये हैं. कुनुस्तोड़िया एरिया के सेक्रेटरी संजय चौधरी ने बताया कि दो-ढाई साल पहले इस इलाके में ऐसी घटनाएं हुई थीं, पर पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद इन घटनाओं पर लगाम लग गयी थी. एक बार फिर से चोरों की सक्रियता ने चिंता बढ़ा दी है. संजय चौधरी ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि चोरों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये, तभी इलाके में लोग चैन से रह पायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है