पांच हजार रुपये का लालच देकर की करोड़ों की ठगी

शिल्पांचल में बंटी-बबली की जोड़ी ने मचाया धमाल, पिछड़ी जाति की महिलाओं को बनाया निशाना

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 12:52 AM

ग्रामीणों को लोन दिलाकर ले लिया सारा पैसा, भरोसा दिलाया कि सारा लोन चुकायेंगे वे, बदले में दिया पांच हजार रुपये बैंक में लोन के दो-तीन किस्त भरने के बाद हो गये गायब, सारे लोग डूब गये हैं बैंक के कर्ज में, तृणमूल ने दिलाया न्याय का भरोसा आसनसोल/रूपनारायणपुर. शिल्पांचल में बंटी-बबली की जोड़ी ने धमाल मचाया है और सैकड़ों महिलाओं से करोड़ों की ठगी की बात सामने आयी है. बुधवार को महिलाओं ने तृणमूल एससी सेल के सालानपुर ब्लॉक के अध्यक्ष फुचु बाउरी से आकर मिली और अपनी समस्याएं बतायी. मौके पर तृणमूल सालानपुर ब्लॉक के उपाध्यक्ष भोला सिंह भी पहुंचे. तृणमूल नेताओं ने महिलाओं से समस्या सुनने के बाद उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. श्री सिंह ने कहा कि बराकर हनुमान चढ़ाई इलाके के निवासी पति-पत्नी सुभाष रुईदास और गीता रुईदास ने पिछड़ी जाति की महिलाओं को अपने झांसे में लिया और सभी को बैंकों से यह कहकर लोन दिलवाया कि आपलोग लोन लेकर पैसा हमें दे दीजिए, बदले में पांच हजार रुपये दिये जायेंगे और लोन का सारा पैसा वे लोग ही चुकाएंगे. पिछड़ी जाति की भोली-भाली महिलाएं पांच हजार रुपये की लालच में इनके चक्कर मे फंस गयीं और एक-एक महिला को चार-चार बैंकों से 40-40 हजार रुपये लोन दिलवाया गया है. महिलाएं बुरी तरह फंस गयी हैं. सालानपुर थाना प्रभारी को मौखिक शिकायत की गयी है, एक दो दिनों में ही लिखित शिकायत होगी.

करोड़ों की ठगी होने की आशंका, फिलहाल दो गांवों की महिलाएं आयी हैं सामने

पीड़िता मामुनि रुईदास ने बताया कि बराकर निवासी सुभाष रुईदास और उसकी पत्नी गीता सालानपुर ग्राम पंचायत के सोभनपुर गांव और सालानपुर गांव के बाउरी पाड़ा की 150 महिलाओं के नाम पर करीब ढ़ाई करोड़ रुपये का बैंकों से लोन करवाया है और सारा पैसा खुद ले लिया, बदले में हर किसी को पांच हजार रुपये दिया है. ये दोनों गांव में अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से लोगों तक पहुंचे. हर किसी को इनलोगों ने कहा कि बैंक से लोन लेकर हमलोगों को दे दो, लोन का सारा पैसा हमलोग चुकाएंगे और बदले में पांच हजार रुपये दिये जायेंगे. हालांकि पहले किसी ने इनकी बात नहीं मानी. ये लोग लगातार आते रहे. एक दो महिलाओं ने इनकी बात मानकर लोन लीं, बदले में पांच हजार रुपये मिले. लोन का सारा किस्त यह लोग भर रहे थे. यह देखकर अन्य महिलाएं भी इनके झांसे में आ गयी. एक-एक महिला को चार-चार बैंकों से 40-40 हजार रुपये करके लोन दिलाया. बैंक के कर्मचारी भी घरों में आकर जांच करके गये. लोन की राशि सभी के बैंक खाता में आते ही सभी पूरी रकम निकाल कर उसे दे देते और पांच हजार रुपये मिल जाता. कुछ दिन पहले बैंक के कर्मचारी आकर सभी महिलाओं को आकर बताया कि उनके लोन का किस्त जमा नहीं पड़ रहा है, जिसके बाद ही सभी की नींद खुली है. बराकर में जब सुभाष और गीता से मुलाकात करने गये तो वे लोग पैसे लेने और देने की बात से पूरी तरह मुकर गये. जिसके बाद ही तृणमूल नेताओं से न्याय की गुहार लगायी गयी है.

छह बैंकों से महिलाओं को दिलवाया लोन, बैंक कर्मियों की मिलीभगत की आशंका

तृणमूल सालानपुर ब्लॉक के उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि कुछ छह बैंकों से महिलाओं को लोन दिलाया गया है. यह सारे छोटे-छोटे बैंक हैं. बैंकों के लोन देने में सुभाष के साथ कोई मिली भगत होने की संभावना जतायी जा रही है. यह दोनों ठग पिछली जाति एससी-एसटी की महिलाओं को ही अपना निशाना बनाया है. अभी तक दो गांव की 150 महिलाओं के साथ ठगी होने की बात सामने आयी है. संभावना है कि अन्य गांवों में भी इन दोनों ने जाकर अन्य महिलाओं के साथ भी ठगी की होगी. राशि करोड़ो में है. जांच के दायरे में बैंक कर्मचारी भी है. पुलिस में मामला दर्ज होगा. जांच में और भी खुलासा होगा. तृणमूल की ओर से गरीब और पिछड़ी महिलाओं को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version