नौकरी दिलाने के बहाने सात लाख की ठगी, आरोपी अरेस्ट
आरोपी से प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि नौकरी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी के इस गोरखधंधे में कुछ और लोग भी शामिल हैं.
बर्दवान/पानागढ़. नौकरी दिलाने के बहाने सात लाख रुपये की ठगी के मामले में आरोपी को पूर्व बर्दवान के पूर्वस्थली थाना क्षेत्र के कालीतला पाड़ा से दबोच लिया गया. उसका नाम अभिताभ चटर्जी बताया गया है. बर्दवान अदालत में पेश करने पर आरोपी को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. आरोपी से प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि नौकरी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी के इस गोरखधंधे में कुछ और लोग भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि बर्दवान शहर के बाहर मंगलापाड़ा के रहनेवाले मोहम्मद बजलुर रहमान नामक शख्स ने थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी व फर्जी दस्तावेज बना कर रुपये हड़पने की शिकायत की थी. उसके आधार पर बर्दवान सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है