आज से नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व

त्योहारी सीजन में मांग के अनुरूप सब्जियों और फलों के दाम स्थिर हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 12:45 AM

सब्जी व फलों की मांग बढ़ी, बाजार-हाट में जम कर हुई खरीदारी दुर्गापुर. मंगलवार से नहाय-खाय के साथ सूर्योपासना का महापर्व छठ शुरू हो जायेगा. लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है. महापर्व को लेकर शहर के बेनाचिटी, चंडीदास, माया बाजार, स्टेशन बाजार सहित अन्य बाजार में श्रद्धालु, छठपर्व के सामान खरीदते नजर आये. सोमवार को बाजारों में रौनक रही. छठ महापर्व को लेकर फलों में नारियल, केला, सेब, अनार, गन्ना, अमरूद, अनन्नास, अदरक, सिंघाड़ा, आंवला और पूजन सामग्री की मांग बढ़ने लगी है. सोमवार को सबसे अधिक लौकी की मांग रही. इस दिन बाजारों में लौकी 30 रुपये से लेकर 60 रुपये पीस तक में बिकी. दुकानदार रतन साव ने बताया कि आवक सही होने के कारण लौकी के दाम में खास इजाफा नहीं हुआ है. त्योहारी सीजन में मांग के अनुरूप सब्जियों और फलों के दाम स्थिर हैं. सोमवार को बाजारों में नारियल 30 से 50 रुपये पीस, संतरा 80 से 100, सेब 100 से 140, अनार 200 से 250, सिंघाड़ा 80 रुपये के भाव और केला 30 से 60 रुपये दर्जन बिका. ज्ञात रहे कि छठपूजा बिहार, यूपी या झारखंड तक ही नहीं, बल्कि बंगाल में भी बड़े पैमाने पर की जाती है. बंगाल में भी लाखों श्रद्धालु छठ पूजा करते हैं. शिल्पांचल में भी भारी संख्या में श्रद्धालु छठपूजा करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version