पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में कांकसा प्रखंड के कई आईसीडीएस केंद्रों में बच्चों को खाद्य सामग्री मुहैया नहीं कराया जा रहा है. जिसके कारण मिड डे मिल बंद है. वहीं आज धूम-धाम से समूचे देश में बाल दिवस का पालन किया जा रहा है. सोमवार को बाल दिवस के मौके पर कांकसा प्रखंड की आईसीडीएस सेंटर की कर्मियों ने मामले को लेकर कांकसा बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है. इस बाबत आईसीडीएस कर्मियों ने आरोप लगाया की विगत तीन माह पहले उनके सेंटरों पर खाद्य सामग्री भेजी गई थी तब से अभी तक कोई खाद्य सामग्री नहीं भेजा गया है. जिसके कारण सेंटर पर पढ़ने आने वालों बच्चों और माताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : डेंगू के खिलाफ मेयर फिरहाद हकीम के घर के सामने भाजपा का प्रदर्शन, आगजनी
आईसीडीएस सेंटर की कर्मियों ने इस बाबत बीडीआ कार्यालय के बाहर प्रदर्श किया गया. आईसीडीएस कर्मी चैताली राय समेत अन्य कर्मियों का आरोप है की केंद्र में चावल और दाल सहित खाद्य सामग्री नहीं मिलने से ही परेशानी बढ़ी है. जिससे कारण हम लोगों को प्रतिदिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई बार मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई है लेकिन कुछ लाभ नहीं हुआ. बाध्य होकर आज हम लोगों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है. यदि इसके बाद भी जल्द समस्या का हल नहीं निकलता है तो हमे सेंटर पर ताला लगाना होगा. क्योंकि अभिभावकों के रोष का सामना हम लोगों को करना पड़ रहा है.
आईसीडीएस कर्मियों का कहना है की अब तक उन्होंने काफी समय से अपने पैसे खर्च कर मिड डे मिल की व्यवस्था की थी. लेकिन यह कब तक चलेगा. बाजार का भी काफी बकाया हो गया है. अब दुकानदार भी सामान देने से घबरा रहे है. दुकानदारों को भी अभी तक पैसे नहीं मिले हैं. जिसके कारण कारण अब सेंटर पर छोटे बच्चों, गर्भवती माताओं को भोजन नहीं दे पा रहे हैं. बताया जाता है की ज्ञापन के बाद बीडीओ परना दे ने सेंटर की कर्मियों को इस बाबत जल्द व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है.
Also Read: ममता बनर्जी ने कहा बंगाल के खिलाफ जनता को भड़काने की रची जा रही है साजिश, अधिकारियों को किया सतर्क
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़