24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा व पर्यावरण संरक्षण को लेकर आयोजित की गयी ड्रॉइंग प्रतियोगिता

अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के मद्देनजर भारत सरकार के युवा कल्याण और खेल विभाग के अधीनस्थ नेहरू युवा केंद्र दुर्गापुर, पश्चिम बर्दवान और दुर्गापुर महकमा खेल और सांस्कृतिक क्लब समन्वय सोसायटी की ओर से रातुरिया हाउसिंग कॉलोनी दुर्गा पूजा मंडप परिसर में आपदा न्यूनीकरण एवं पर्यावरण संरक्षण पर ड्राइंग प्रतियोगिता एवं जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया.

दुर्गापुर.

अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के मद्देनजर भारत सरकार के युवा कल्याण और खेल विभाग के अधीनस्थ नेहरू युवा केंद्र दुर्गापुर, पश्चिम बर्दवान और दुर्गापुर महकमा खेल और सांस्कृतिक क्लब समन्वय सोसायटी की ओर से रातुरिया हाउसिंग कॉलोनी दुर्गा पूजा मंडप परिसर में आपदा न्यूनीकरण एवं पर्यावरण संरक्षण पर ड्राइंग प्रतियोगिता एवं जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया. तीन श्रेणियों में कुल 62 लोगों और लगभग 100 प्रतिभागियों की उपस्थिति में बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम आयोजित हुआ.

मौके पर उपस्थित पर्यावरण कार्यकर्ता कवि घोष ने कहा कि कि इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस का विषय ‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण में युवाओं के लिए जीवन रेखा के रूप में शिक्षा’ है. यह विषय बच्चों और युवाओं को आपदाओं से निपटने के लिए तैयार करने में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देता है. उन्होंने कहा कि आपदाओं का बच्चों पर गहरा असर होता है. जब आपदा आती है, तो अपने साथ व्यक्तियों, समाज और अर्थव्यवस्थाओं के लिए विशाल तबाही लाती है. मौत, विध्वंस व विस्थापन के रूप में दूर तक फैले उसका असर कल्पना से परे है. गौरतलब है कि इस मंडप परिसर में विगत आठ अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक अभियान स्टॉल लगाया गया था. स्थानीय निवासियों के बीच इसकी अच्छी प्रतिक्रिया मिली.

आपदा जोखिम न्यूनीकरण का पालन हर साल 13 अक्तूबर को किया जाता है. जो प्रत्येक नागरिक और सरकार को आपदा -प्रतिरोधी समुदायों और राष्ट्रों के निर्माण में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें