15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागतुई नरसंहार मामले को लेकर सीआईडी ने सीबीआई के दो अधिकारियों को दिया नोटिस

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में बागतुई नरसंहार मामले को लेकर सीआईडी ने सीबीआई के दो अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. दो सीबीआई अधिकारियों से पूछताछ के लिए भवानी भवन में तलब किया है.

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में बागतुई नरसंहार मामले को लेकर सीआईडी ने सीबीआई के दो अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. इस मामले को लेकर सीआईडी ने सीबीआई के साल्टलेक स्थित कार्यालय पहुंच कर यह नोटिस जारी किया. सीआईडी ने सीबीआई के दो अधिकारियों को कोलकाता भवानी भवन स्थित सीआईडी कार्यालय में तलब किया है. मिली जानकारी के अनुसार बीरभूम जिले के रामपुरहाट के बड़शाल ग्राम पंचायत के उप प्रधान बागतुई ग्राम निवासी भादू शेख की बम मारकर की गई हत्या मामले की जांच को लेकर सीबीआई तत्पर दिख रही है.

Also Read: बर्दवान में नबान्न समारोह का खाना खाने से एक ही परिवार के आठ लोग हुए बीमार, पहुंचे अस्पताल
क्या है मामला

सीबीआई मृतक लालन शेख के शव को कल्याणी के एम्स ले गई और शव परीक्षण की मांग की, लेकिन रेशमा बीबी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. रेशमा बीबी ने बताया कि जब तक राज्य सरकार की ओर से सीआईडी ​​जांच का आदेश नहीं दिया जाता, तब तक वह अपने पति के शव को मोर्चरी से स्वीकार नहीं करेंगी. रेशमा बीबी ने पिछले साल बुधवार 14 दिसंबर को अपने पति के शव को मोर्चरी से ले लिया और रेशमा की मांग के बाद राज्य सरकार द्वारा सीआईडी ​​​​जांच के आदेश के बाद शव को गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया गया.रामपुरहाट थाना पुलिस ने कब्रिस्तान पर आठ घंटे पुलिस का पहरा रखा था.

Also Read: बर्दवान पुलिस ने हथियारों के साथ 5 को किया गिरफ्तार,बिहार के कई अपराधिक वारदातों में नाम शामिल
सीआईडी ​​की फॉरेंसिक टीम पहुंची थी लालन शेख के घर

25 दिसंबर को मृतक लालन शेख के सिल घर से सीबीआई पर रेशमा बीबी द्वारा चोरी के आरोप के बाद रामपुरहाट थाना पुलिस और सीआईडी ​​की फॉरेंसिक टीम ने लालन शेख के घर जाकर कई तरह के सैंपल लिए थे. तब सीआईडी ​​के जांच अधिकारी डीएसपी देवर्षि सिंह को सीआईडी ​​के डीआईजी सोमदास मित्रा के साथ मौके पर गये थे. जिम्मेदारी मिलने के बाद वह जांच का काम जारी रखे हुए हैं. माना जा रहा है कि इस घटना की जांच में सीआईडी ​​ने एक नया कदम उठाया है. सीआईडी ​​का एक प्रतिनिधिमंडल सीधे सीबीआई के सॉल्टलेक, कोलकाता स्थित सीबीआई कार्यालय पहुंचा. वहां पहुंचने पर सीआईडी ​​ने बागतुई नरसंहार की जांच में शामिल दो सीबीआई अधिकारियों से पूछताछ के लिए भवानी भवन में तलब किया है. इस बाबत भवानी भवन सीआईडी कार्यालय आने के लिए नोटिस जारी किया गया है. अब देखना होगा कि सीआईडी ​​के इस नोटिस के मद्देनजर सीबीआई क्या कार्रवाई करती है. यह एक बड़ा सवाल है?

Also Read: West Bengal : हिंदी भाषियों ने लिया निर्णय : कम्युनिटी सेंटर मिले पानागढ़ हिंदी हाई स्कूल को

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें