Loading election data...

सीबीआई हिरासत में लालन शेख की अस्वाभाविक मौत जांच हेतु सीआईडी पहुंची बागतुई

पश्चिम बंगाल में सीबीआई हिरासत में बागतुई नरसंहार मामले के मूल आरोपी लालन शेख की मौत के मामले की जांच करने बुधवार को सीआईडी अधिकारी रामपुरहाट पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

By Shinki Singh | December 14, 2022 6:36 PM

पश्चिम बंगाल में सीबीआई हिरासत में बागतुई नरसंहार मामले के मूल आरोपी लालन शेख की मौत के मामले की जांच करने बुधवार को सीआईडी अधिकारी रामपुरहाट पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. आज सीआईडी अधिकारियों की टीम सीबीआई के अस्थाई कैंप में पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. इस दौरान सीआईडी अधिकारियों ने सीबीआई से कई कागजात भी बरामद किया है. लालन शेख की कैसे मौत हुई है रामपुरहाट थाना सीआईडी की टीम एफआईआर कॉपी भी बरामद किया है. आज ही सीआईडी आईजी सुनील चौधरी समेत सात सदस्यों की टीम रामपुरहाट पहुंची है.

गौ तस्करी मामले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारी का भी नाम उल्लेख

गौ तस्करी मामले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारी सुशांत भट्टाचार्य का भी नाम लालन सिक्योर स्वाभाविक मौत मामले में मृतक के परिजनों ने रामपुरहाट थाने में दायर किया है जबकि इस मामले में सीबीआई के उक्त अधिकारी सुशांत भट्टाचार्य शामिल भी नहीं है बावजूद इसके उनका भी नाम लालन शेख हत्या मामले में शामिल किया गया है. इस घटना को लेकर भाजपा के जिला पार्टी उपाध्यक्ष दीपक दास ने कहा की उक्त सीबीआई अधिकारी का नाम एफआईआर में एक षड्यंत्र के तहत शामिल किया गया है. हम इस तरह की घटना की तीव्र निंदा करते हैं.

Also Read: कोलकाता मेडिकल कॉलेज के छात्रों का भूख हड़ताल जारी, कई छात्र बीमार
लालन शेख का हुआ अंतिम संस्कार

बागतुई नरसंहार मामले के मूल आरोपी लालन शेख की सीबीआई हिरासत में हुई अस्वाभाविक मौत के बाद रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को लालन शेख का पार्थिव देह बागतुई ग्राम ले जाकर परिजनों ने अंतिम संस्कार किया.

बागतुई के मिहिर लाल को दी गई पुलिस सुरक्षा

बागतुई के मिहिर लाल को दी गई पुलिस सुरक्षाबागतुई के मिहिर लाल को दी गई पुलिस सुरक्षाबागतुई नरसंहार में मारे गए निहत परिवार के सदस्य मिहिर लाल को जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था दी गई है. आशंका जताई जा रही थी कि कहीं लालन शेख की मौत के बाद भड़के लालन शेख के लोग मिहिर लाल के घर पर पुनः हमला न कर दे. इस बाबत मिहिर लाल को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है.

Also Read: विश्व भारती में आंदोलनरत छात्रों के धरना मंच को रात के अंधेरे में निजी सुरक्षा गार्डों ने तोड़ा

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Next Article

Exit mobile version