West Bengal : सीआईडी ने कोयला तस्करी मामले में भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी को किया तलब
पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी को सीआईडी ने तलब किया है. उन्हें 16 सितंबर को भवानी भवन के सीआईडी कार्यलय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
West Bengal News: कोयला तस्करी मामले में सीआईडी ने आसनसोल के भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी (BJP leader Jitendra Tiwari) को तलब किया. कल शुक्रवार को सीआईडी (CID) मुख्यालय भवानी भवन में उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष 2020 के एक मामले में जितेंद्र तिवारी को बुलाया गया. अब तक इस मामले में आसनसोल, दुर्गापुर और रानीगंज में 2019 से 2020 में पोस्टेड 10 पुलिसकर्मियों से सीआईडी पूछताछ कर चुकी है.