सीआईडी टीम मृतक लालन शेख के ससुराल बागतुई ग्राम पूछताछ के लिए पहुंची,अनुब्रत फिलहाल नहीं जा रहे है दिल्ली

पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट में मूल आरोपी लालन शेख की अस्वाभाविक मौत की घटना को लेकर सीआईडी अधिकारियों की एक टीम शनिवार को मृतक लालन शेख के ससुराल पहुंची. अनुब्रत मंडल को लेकर शनिवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में करीब डेढ़ घंटे की सुनवाई के बाद अदालत ने आगामी सोमवार तक फैसला सुरक्षित रखा है.

By Shinki Singh | December 17, 2022 4:10 PM

पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट में मूल आरोपी लालन शेख की अस्वाभाविक मौत की घटना को लेकर मृतका की पत्नी द्वारा सीबीआई के 7 अधिकारियों पर हत्या का आरोप लगाया था. आरोप के बाद कोलकाता हाईकोर्ट के निर्देश पर मामले की जांच कर रही सीआईडी अधिकारियों की एक टीम शनिवार को मृतक लालन शेख के ससुराल पहुंची. इस दौरान लालन शेख के ससुराल वालों से की गई पूछताछ का वीडियो रिकॉर्डिंग भी सीआईडी ने किया . बताया जाता है कि मृतक लालन शेख की पत्नी रेशमा बीवी ने आरोप लगाया था कि सीबीआई लालन शेख को रिमांड पर लेकर उनके घर पहुंची थी और तब लालन शेख की हालत में अच्छी नहीं लग रही थी कई जगह चोट के निशान थे. इतना ही नहीं लालन शेख के घर को सील भी कर दिया गया था .

Also Read: West Bengal News : अमित शाह और ममता के बीच हुई अलग से बैठक, जाने क्या हुई खास बात
बागतुई गांव में शनिवार को भी तनाव और उत्तेजना

सीबीआई के साथ लालन शेख के ससुराल वालों की क्या बातचीत हुई थी इस मामले को लेकर सीआईडी आज ससुराल पहुंच कर उक्त बातों की जांच की. बताया जाता है की शुक्रवार शाम को सीआईडी ने रामपुरहाट महकमा अदालत में लालन शेख की मौत से संबंधित रिपोर्ट भी जमा किया था. बागतुई गांव में शनिवार को भी तनाव और उत्तेजना को देखते हुए पुलिस पिकेट को तैनात किया गया था . सीआईडी अधिकारियों ने रेशमा बीवी के साथ बातचीत की तथा लालन शेख हत्या मामले को लेकर रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी संग्रह किया था.

सीआईडी मामले की जांच में जुटी

सीआईडी की टीम लगातार लालन शेख की अस्वाभाविक मौत मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. अबतक फॉरेंसिक टीम ने जहां सीबीआई के अस्थाई कैंप से नमूना संग्रह कर अपने साथ ले गई थी, उसका क्या रिपोर्ट आया है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं रामपुरहाट के उप संशोधनागर में मौजूद बागतुई नरसंहार के एक आरोपी तथा मृतक भादू शेख के भाई जहांगीर शेख से भी बातचीत की गई थी. जहांगीर शेख लालन शेख के साथ ही मौत के दिन सीबीआई हिरासत में मौजूद थे. सीआईडी जहांगीर शेख को मामले के चश्मदीद के रूप में देख रही है.

Also Read: बीरभूम में इस्कॉन मंदिर और सेंटर में अज्ञात बदमाशों ने आग लगाकर समूचे सेंटर और मंदिर को फूंका
अनुब्रत को दिल्ली ले जाने को लेकर अदालत ने फैसला रखा सुरक्षित

गौ तस्करी मामले में सीबीआई और ईडी द्वारा गिरफ्तार आसनसोल जेल हिरासत में मौजूद बीरभूम जिला तृणमूल पार्टी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को लेकर शनिवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में करीब डेढ़ घंटे की सुनवाई के बाद अदालत ने आगामी सोमवार तक फैसला सुरक्षित रखा है.बताया जाता है की दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया था की अनुब्रत मंडल के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट सभी फैसले लेगी.आज ईडी द्वारा किए गए आवेदन के बाद कोर्ट में चली सुनवाई के दौरान जज ने अनुब्रता मंडल को दिल्ली लाने के फैसले को आगामी सोमवार तक सुरक्षित रखा है.

Also Read: अलीपुर कोर्ट का फैसला : सुबीरेश भट्टाचार्य 5 दिन तक रहेंगे सीबीआई हिरासत में

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Next Article

Exit mobile version