हमले के खिलाफ सीटू ने निकाली रैली
दुर्गापुर स्टील टाउनशिप के विद्यासागर एवेन्यू इलाके में सोमवार की शाम सीटू ट्रेड यूनियन की ओर से हमले के खिलाफ प्रतिवाद रैली निकाली गयी. रैली यूनियन कार्यालय से शुरू हुई, जो स्टील टाउनशिप के विभिन्न इलाकों से गुजरी.
दुर्गापुर.
दुर्गापुर स्टील टाउनशिप के विद्यासागर एवेन्यू इलाके में सोमवार की शाम सीटू ट्रेड यूनियन की ओर से हमले के खिलाफ प्रतिवाद रैली निकाली गयी. रैली यूनियन कार्यालय से शुरू हुई, जो स्टील टाउनशिप के विभिन्न इलाकों से गुजरी. रैली में माकपा के पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी, पूर्व विधायक संतोष देव राय, यूनियन के विश्वरूप बनर्जी, सीमांत चटर्जी सहित दर्जनों नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे. सीमांत चटर्जी ने कहा कि आरजी कर घटना को लेकर चल रहे आंदोलन को विरोधी ताकतें दबाने का प्रयास कर रही हैं. रविवार को यूनियन के बैनर तले इलाके में रैली निकाली गयी थी. रैली समाप्त होने के बाद सभी यूनियन कार्यालय में देर रात तक बैठकर अपने-अपने घर चले गये थे. सोमवार सुबह कार्यालय पहुंचने पर देखा गया कि कार्यालय की शहीद वेदी पर लगा पार्टी का झंडा गिराया गया है. बेदी में भी तोड़फोड़ करने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे विरोधी सक्रिय हैं. विरोधी लोकतंत्र के नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. आंदोलन को दबाने के लिए इस तरह के हमले कर रहे हैं. विरोधियों के हमले से यूनियन का मनोबल कम नहीं होगा. यूनियन घटना के खिलाफ आगे भी आंदोलन जारी रखेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है