सीटू ने कारखाने के सामने दिया धरना, श्रम संहिता का किया विरोध
सोमवार को सीटू की ओर से रानीगंज के मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्याम सेल कारखाना गेट के सामने काला बैज पहनकर प्रदर्शन किया गया. केंद्र पर मजदूर विरोधी कोड को लागू करने का आरोप लगाते हुए उसे रद्द करने की मांग की.
रानीगंज.
सोमवार को सीटू की ओर से रानीगंज के मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्याम सेल कारखाना गेट के सामने काला बैज पहनकर प्रदर्शन किया गया. केंद्र पर मजदूर विरोधी कोड को लागू करने का आरोप लगाते हुए उसे रद्द करने की मांग की. कारखाने के श्रमिकों सहित सीटू समर्थकों ने देश भर में श्रम संहिता का विरोध करने के लिए काले बैज पहने. रानीगंज में इसका नेतृत्व रानीगंज के पूर्व विधायक व सीटू नेता रुनु दत्ता ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रमिक विरोधी, श्रम संहिता को खत्म करने की मांग को लेकर केंद्रीय श्रमिक संगठन और क्षेत्रीय महासंघों के संयुक्त आह्वान पर पूरे देश में काला दिवस मनाया जा रहा है. इस लेबर कोड को लागू कर श्रमिकों के हितों एवं सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है. इस लेबर कोड को भाजपा शासित राज्यों में लागू कर दिया गया है. साथ ही इस राज्य में नया लेबर कोड भी लागू करने की साजिश हो रही है. इसलिए श्रमिकों को नये श्रम कोड के बारे में जागरूक करने के लिए यह विरोध कार्यक्रम लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है