// // ब्लास्ट के मामले में सिविक वॉलेंटियर हुआ गिरफ्तार

ब्लास्ट के मामले में सिविक वॉलेंटियर हुआ गिरफ्तार

इस हादसे में पड़ोसी विपद तारण बागदी की मौके पर ही मौत हो गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 12:58 AM
an image

अवैध रूप से घर में गैस गुब्बारा बनाने का कर रहा था कारोबार बीरभूम. जिले के सैंथिया थाना इलाके के बिलसा ग्राम में रविवार को एक सिविक वॉलेंटियर के घर में गैस गुब्बारे के टैंक में हुए ब्लास्ट में एक व्यक्ति, विपद तारण बागदी (36) की मौत की घटना के बाद फरार सिविक वॉलेंटियर दुर्गा प्रसाद भट्टाचार्य को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ अवैध रूप से अपने घर में गैस गुब्बारे का कारोबार चलाने का मामला दायर किया गया है. आरोपी को सिउड़ी जिला अदालत में पुलिस ने पेश किया. उल्लेखनीय है कि घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार को सिविक वॉलेंटियर के घर पर जमकर तोड़फोड़ की थी. इस हादसे में पड़ोसी विपद तारण बागदी की मौके पर ही मौत हो गयी थी. पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प की घटना भी हुई थी. धमाके को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय लोगों के एक वर्ग ने यह भी दावा किया कि गैस गुब्बारा के इस व्यवसाय को करने के लिए पर्याप्त मंजूरी नहीं थी. इसके अलावा पुलिस प्रशासन के साथ काम करने वाला एक सिविक वॉलेंटियर अपने घर पर बिना किसी सुरक्षा के गैस बैलून का कारोबार कैसे कर सकता है? यह सवाल भी उठने लगा था. सैंथिया थाने की पुलिस ने मामले की जांच क्यों नहीं की? ये सवाल भी उठ रहे हैं. बीरभूम जिले के पुलिस अधिकारी इस घटना पर टिप्पणी करने से कतरा रहे थे. सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version