सिविक वॉलंटियरों ने खोया बैग वापस लौटाया

रुपये से भरा बैग बाजार में मिलने के बाद पांडवेश्वर थाने के दो सिविक वालेंटियरों ने बैग को उसके मूल मालिक को लौटाया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 9:45 PM
an image

पांडवेश्वर.

रुपये से भरा बैग बाजार में मिलने के बाद पांडवेश्वर थाने के दो सिविक वालेंटियरों ने बैग को उसके मूल मालिक को लौटाया. रविवार की रात केंद्रा पंचायत के कोलियरी नंबर तीन की सुरीपाड़ा निवासी फूलधारा बाउरी, पांडवेश्वर में पूजा बाजार करने आयीं थीं. अपने दूसरे काम में व्यस्त रहने के कारण उन्होंने बैग खो दिया. बैग में आठ हजार रुपये नकद थे. उस बैग को पांडवेश्वर थाने के दो स्वयंसेवकों, मोहम्मद सलमान खान और शेख साबिर अली ने उठाया था. बैग से फूलधारा देवी का परिचय मिलने के बाद बैग को दोनों सिविक वॉलंटियर्स ने उन्हें ढूंढकर लौटा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version