आसनसोल/रूपनारायणपुर.
दुर्गापूजा के दौरान दशमी की रात को सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर पुलिस फांड़ी अंतर्गत देशबंधु पार्क इलाके में स्थानीय दो गुटों के बीच तू-तू मैं-मैं के बाद जमकर हाथापाई हुई. इसके बाद इलाके में जो घटना हुई उसे लेकर लोगों में दहशत छा गयी है. दशमी की रात को मार खाये अर्जुन सिंह और सुजीत ठाकुर के गुट ने दूसरे गुट के देशबंधु पार्क इलाके के निवासी अविनाश सिंह के घर पर हमला किया और जमकर तोड़फोड़ की. इसी दौरान हिंदुस्तान केबल्स ओल्ड कॉलोनी के निकट दीपक संघ क्लब के तोड़फोड़ की गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार सात से आठ राउंड हवाई फायरिंग भी हुई. रूपनारायणपुर इलाके के निवासी वीर सिंह के घर पर भी हमला किया गया. पुलिस ने इन हुड़दंगियों की अगली कार्रवाई को भांप लिया और रूपनारायणपुर पिठाकियारी इलाके के निवासी सोनू आनंद के घर पर पुलिस की तैनाती कर दी. हुड़दंगी वहां पहुंचे लेकिन कुछ नहीं कर पाये. इस घटना के बाद रात करीब दो बजे रूपनारायणपुर डाबरमोड़ श्रीगुरूपल्ली इलाके में स्थित अर्जुन सिंह के दो मंजिला मकान पर हमला हो गया. घर में जमकर तोड़फोड़ हुई और आग लगा दी गयी. पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) संदीप कर्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात लोगों को हिरासत में लिया है. ये सारे लोग यहां से भाग गये थे, जामताड़ा (झारखंड) इलाके से इन्हें पकड़ कर लाया गया है. पुलिस जांच कर रही है.क्या है पूरा मामला
स्थानीय सूत्रों के अनुसार दशमी के दिन शनिवार मध्यरात्रि में देशबंधु पार्क के मोड़ पर रूपनारायणपुर श्रीगुरूपल्ली के अर्जुन सिंह और जामताड़ा (झारखंड) जिला के मिहिजाम थाना अंतर्गत हांसीपहाड़ी के सुनील ठाकुर के साथ पिठाकियारी इलाके के सोनू आनंद और देशबंधु पार्क इलाके के अविनाश सिंह के बीच बहस हुई. इसी दौरान सुनील ने सोनू को एक थप्पड़ जड़ दिया. इसकी सूचना सोनू के साथियों को मिलते ही वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और अर्जुन व सुनील की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव बढ़ गया. रविवार रात को रूपनारायणपुर इलाके के निवासी व सुनील के समर्थक वीर सिंह के घर पर हमला हुआ. यहां से हमलावर दीपक संघ क्लब गये और वहां क्लब में तोड़फोड़ के साथ हवाई फायरिंग की. यहां के बाद हुड़दंगी देशबंधु पार्क में अविनाश के घर पहुंचे और घर में जमकर तोड़फोड़ की. अगला अटैक सोनू के घर पर होना था, लेकिन पुलिस ने पहले ही वहां पहुंचकर उसे रोक दिया. सूत्रों के अनुसार यह सारा हमला अर्जुन और सुनील गुट ने किया. दशमी की रात को जिन लोगों ने उन्हें पीटा था, सभी के घरों पर हमला करना उनलोगों का लक्ष्य था. पुलिस के रोक देने पर ये लोग इलाके से फरार हो गये. रात दो बजे अर्जुन के घर पर हमला हुआ. घर का सारा सामान तोड़ दिया गया और घर में आग लगा दी गयी. इस घटना को लेकर इलाके में काफी तनाव है. पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) श्री कर्रा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, सारे हुड़दंगियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है