एकल उपयोग वाली प्लास्टिक के इस्तेमाल के दुष्परिणामों के बारे में लोगों को दी जानकारी

चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के तहत, स्वच्छता और पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को आसनसोल मंडल में कई जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं. आसनसोल स्टेशन में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय जन-समुदायों की सक्रिय भागीदारी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 9:35 PM
an image

आसनसोल.

चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के तहत, स्वच्छता और पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को आसनसोल मंडल में कई जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं. आसनसोल स्टेशन में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय जन-समुदायों की सक्रिय भागीदारी रही. पानागढ़ स्टेशन पर यात्रियों और कर्मचारियों को सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाये रखने के महत्त्व के बारे में शिक्षित करने के लिए स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसी तरह रानीगंज स्टेशन पर स्वच्छता जागरूकता पहल ने यात्रियों और विक्रेताओं के बीच स्वच्छता कार्य-प्रणाली को प्रोत्साहित किया. मधुपुर में स्टेशन और इसके आस-पास की कॉलोनी में व्यापक स्वच्छता जागरूकता रैली आयोजित की गयी. जिसमें आवासीय और सार्वजनिक क्षेत्रों में स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया गया. रैली में रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गयी. तारामपुर स्टेशन पर भी जागरूकता रैली आयोजित की गयी. जिसमें प्रतिभागियों ने स्वच्छता की वकालत की और एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित किया. अंडाल स्टेशन पर भी इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सामूहिक प्रयासों के माध्यम से स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए मंडल की प्रतिबद्धता को मजबूत किया गया. ये रैलियाँ और कार्यक्रम स्वच्छता पखवाड़ा 2024 का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जिनका उद्देश्य आसनसोल मंडल के भीतर रेलवे स्टेशनों और आसपास के समुदायों में स्वच्छता, सफाई और पर्यावरणीय स्थिरता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version