14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश की घटना के खिलाफ ईस्ट बंगाल फैन क्लब ने निकाला जुलूस

शहर के सिटी सेंटर इलाके में मंगलवार को ईस्ट बंगाल फैन क्लब की ओर से बांग्लादेश में चल रही घटनाओं के खिलाफ प्रतिवाद जुलूस निकाला गया. जुलूस निगम मोड़ से शुरू हुआ जो विभिन्न मार्गों से होकर ईस्ट बंगाल सरणी तक गया.

दुर्गापुर.

शहर के सिटी सेंटर इलाके में मंगलवार को ईस्ट बंगाल फैन क्लब की ओर से बांग्लादेश में चल रही घटनाओं के खिलाफ प्रतिवाद जुलूस निकाला गया. जुलूस निगम मोड़ से शुरू हुआ जो विभिन्न मार्गों से होकर ईस्ट बंगाल सरणी तक गया. जुलूस में काफी संख्या में क्लब के सदस्यों ने हिस्सा लिया एवं बांग्लादेश में जल्दी शांति बहाल करने की अपील की. मौके पर क्लब के सचिव ललित दास ने कहा कि बांग्ल देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को हटाने के बाद से बांग्लादेश में अशांति का माहौल बना हुआ है. बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं पर लगातार अत्याचार किया जा रहा है. मंदिर तोड़े जा रहे है. हिंदुओं को मारा जा रहा है. इस क्रूरता के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्से में आंदोलन चल रहा है. बांग्लादेश को हिंदुओं पर अत्याचार बंद करना होगा. श्री दास ने बताया कि बांग्लादेश में शांति वार्ता को लेकर जुलूस निकाला गया है. बांग्लादेश में हमारे पूर्वज भी रहते थे. वर्तमान समय में भी कई रिश्तेदार बांग्लादेश में रहते है. उनकी सुरक्षा के लिए क्लब की ओर से प्रतिवाद जुलूस निकाला गया है. बांग्लादेश में जल्द शांति बहाल हो ताकि वहां पर जितने हिंदू भाई हैं वह लोग शांति से रह सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें