आसनसोल.
केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में एक दिवसीय तृतीय संकुल स्तरीय निपुण सम्मलेन का आयोजन प्राचार्य अमित कुमार दास के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ संकुल प्रभारी विनोद कुमार यादव प्राचार्य, सीआरपीएफ दुर्गापुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर दुर्गापुर संकुल के 10 केंद्रीय विद्यालयों के प्राचार्यों का आगमन हुआ, जिसमें संकुल प्रभारी विनोद कुमार यादव, सीआरपीएफ दुर्गापुर के अलावा केवि पानागढ़, केवि सीएमइआरआइ दुर्गापुर, केवि बर्दवान, केवि बीरभूम, केवि चित्तरंजन तथा केवि आद्रा के प्राचार्य तथा केवि अंडाल, केवि बोलपुर और मेजबान विद्यालय केवि आसनसोल के प्रभारी प्राचार्य शामिल हुए. इस सम्मलेन द्वारा निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों के तहत बच्चों को पढ़ने, लिखने, और गणित में बुनियादी कौशल सिखाना है. कार्यक्रम के दौरान आधारभूत एवं प्रारंभिक चरण में एनइपी का कार्यान्वयन, मौखिक पठन का विकास, फ़नडे योजना और कार्यान्वयन, सर्वोत्तम अभिनव अभ्यास, पठन-पाठन रणनीतियां और प्रदर्शन, एफएस और पीएस स्तर पर रिकॉर्ड का रखरखाव, स्मार्ट लक्षित अधिगम बिंदुओं का लेखन, आधारभूत स्तर पर भाषा सीखना, मौखिक एवं साक्षरता, बाल साहित्य, बहुभाषाओं को मान्यता तथा पाठ्यक्रम में भाषा, भाषा सीखने का मूल्यांकन आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है