कुमारडीही बी ओसीपी का हुआ उद्घाटन

इसीएल के बंकोला क्षेत्र में नाकराकोंडा कुमारडीही ‘बी’ ओसीपी (फेज -1) का उद्घाटन इसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने किया. इस अवसर पर श्री दत्ता ने कहा कि इस बी, ओसीपी में 3,08,000 टन का कोयला भंडार मौजूद है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 9:48 PM

अंडाल.

इसीएल के बंकोला क्षेत्र में नाकराकोंडा कुमारडीही ‘बी’ ओसीपी (फेज -1) का उद्घाटन इसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने किया. इस अवसर पर श्री दत्ता ने कहा कि इस बी, ओसीपी में 3,08,000 टन का कोयला भंडार मौजूद है. इसके उत्पादन से बंकोला क्षेत्र को लाभ होगा. बंकोला क्षेत्र आगे बढ़ेगा तो इसीएल भी आगे बढ़ेगी. इसलिए इस बी, ओसीपी को सुचारु रूप से चलाने में सभी का सहयोग जरूरी है. सबसे अधिक सहयोग की अपेक्षा विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती से है. इसीएल के निदेशक (तकनीकी) संचालन और परियोजना, नीलाद्रि रॉय ने कहा कि यह बी, ओसीपी 3.08.000 टन कोयले के भंडार के साथ, बंकोला क्षेत्र में कोयला उत्पादन को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने और इसीएल के समग्र उत्पादन में योगदान करने के लिए तैयार है. उद्घाटन समारोह में और पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती , महाप्रबंधक संजय कुमार साहू, एजीएम आरकेपी सिंह तथा अन्य अधिकारी और जेसीसी के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version