पुरुलिया : मोटरसाइकिल व साइकिल में हुई टक्कर, एक की मौत, तीन घायल
शनिवार रात जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मोधुतोटी मोड़ के समक्ष यह हादसा हुआ.
पुरुलिया. मोटरसाइकिल तथा साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार की मौत हो गयी. इस घटना में साइकिल चालक सहित मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे. शनिवार रात जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मोधुतोटी मोड़ के समक्ष यह हादसा हुआ. पुलिस ने मृत युवक का नाम मनोज माल (20) बताया है. जो सांतुरी प्रखंड के साधु सालतोड़ गांव का रहने वाला था. पुलिस तथा स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनोज तथा उसके दोस्त जो अलग-अलग साइकिल में साधु सालतोड़ा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने आये थे, वे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लोग घर लौट रहे थे. बताया जाता है कि पीछे से एक मोटरसाइकिल तेज गति से पहुंची और मनोज माल को टक्कर मारी. बाइक पर तीन लोग सवार थे. साइकिल सवार सहित बाइक पर सवार सभी तीन लोग घायल हो गये. स्थानीय तथा पुलिस की मदद से इन सभी को तुरंत रघुनाथपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मनोज माल को मृत घोषित कर दिया. हादसे में मोटरसाइकिल सवार शिवनाथ कुंभकार, सोमनाथ बाउरी और रिंकू बाउरी गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें से सोमनाथ की हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए उसे अन्य अस्पताल में रेफर किया गया है. जबकि दो युवकों का इलाज रघुनाथपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल तथा साइकिल को अपने कब्जे में कर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है. रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया देवेन महतो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है