12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा कार्निवाल में हुए रंगारंग कार्यक्रम भी

दुर्गापुर के महिला कॉलेज की समीप राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित तृतीय दुर्गा पूजा कार्निवाल का सोमवार को आयोजन हुआ. कार्निवल में शहर की 14 पूजा कमेटियों ने हिस्सा लिया.

दुर्गापुर. दुर्गापुर के महिला कॉलेज की समीप राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित तृतीय दुर्गा पूजा कार्निवाल का सोमवार को आयोजन हुआ. कार्निवल में शहर की 14 पूजा कमेटियों ने हिस्सा लिया. जिनमें अग्रणी सांस्कृतिक परिषद, फूलझड़ सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी, शंकरपुर पूजा कमेटी, चतुरंग पूजा कमेटी, नवारुण पूजा कमेटी, डूमूरतला पूजा कमेटी, उर्वशी पूजा कमेटी, बुद्ध विहार पूजा कमेटी सहित अन्य पूजा कमेटियां थीं. जिन्होंने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से मौजूद लोगों का दिल जीत लिया. उद्घाटन समारोह में मुख्य तौर से राज्य के पंचायत, ग्रामीण विकास एवं सहकारिता विभाग के मंत्री प्रदीप मजूमदार, जिला शासक एस पोन्नमबलम, पुलिस आयुक्त एसके चौधरी, पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, एसबीएसटीसी के चेयरमैन सुभाष मंडल, एडीडीए के चेयरमैन कवि दत्त, डीसीपी (ईस्ट) अभिषेक गुप्ता, एसडीम, दुर्गापुर डॉ सौरभ चटर्जी, कलाकार मिमी चक्रवर्ती सहित कई जाने माने लोग मौजूद थे. आयोजकों द्वारा हर पूजा कमेटी को मंच के समीप प्रस्तुति के लिए पांच मिनट का समय दिया गया था. विभिन्न पूजा कमेटियों की ओर से देर संध्या तक कार्यक्रम पेश किया गया. बेहतर प्रदर्शन करने वाली पूजा कमेटी को आयोजकों द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें