22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामुड़िया में छठ की धूम : नगर निगम और समितियों ने जोर-शोर से शुरू की तैयारी

आस्था के महापर्व, छठ पूजा की धूम जामुड़िया में शुरू हो चुकी है. नगर निगम और विभिन्न छठ पूजा समितियों ने मिलकर पूजा स्थलों की सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य जोर-शोर से शुरू कर दिया है. इस वर्ष भी संतोषी माता छठ पूजा कमेटी, निमगुड़िया घाट पर छठ पूजा के लिए शिविर लगायेगी.

जामुड़िया.

आस्था के महापर्व, छठ पूजा की धूम जामुड़िया में शुरू हो चुकी है. नगर निगम और विभिन्न छठ पूजा समितियों ने मिलकर पूजा स्थलों की सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य जोर-शोर से शुरू कर दिया है. इस वर्ष भी संतोषी माता छठ पूजा कमेटी, निमगुड़िया घाट पर छठ पूजा के लिए शिविर लगायेगी. कमेटी पहले से ही घाट की सफाई में जुटी हुई है. वहीं बोरिंगडांगा, पुनिआटी, एबीपीट (जहां सूर्य मंदिर भी स्थित है), अखलपुर, निंघा, शिवडागा, बीजपुर, केंदा, श्रीपुर, कुनुस्तोड़िया, खासकेंदा, बहादुरपुर आदि घाटों पर भी सफाई अभियान चलाया जा रहा है.

वहीं जामुड़िया पंचायत समिति द्वारा अजय नदी पर स्थित घाटों की मरम्मत और सफाई का कार्य हो रहा है. परासिया ग्राम पंचायत में भी प्रधान के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में कुल 11 छठ घाट हैं, जहां सफाई का काम जोरों पर है. जबकि आसनसोल नगर निगम के बोरो एक और दो में कुल 49 छठ घाट हैं. बीते पांच दिनों से इन सभी घाटों की भी सफाई हो रही है. छठव्रतियों ने मंगलवार को नहाय-खाय के दिन लौकी-भात खाकर तीन दिनों का व्रत शुरू किया है. गली-मोहल्लों में छठ पूजा के गीत बजने से वातावरण में उत्सव का माहौल है. प्रशाशन की कोशिश है कि छठव्रती बिना किसी परेशानी के पूजा कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें