आवास योजना में धांधली पर भूमि रक्षा कमेटी का प्रतिवाद

शहर में नगर निगम मुख्यालय के पास भूमि रक्षा कमेटी के बैनर तले आवास योजना के लाभार्थियों की सूची में कथित धांधली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. उसके बाद निगम के प्रशासक और महकमा शासक को अपनी मांगों पर केंद्रित ज्ञापन सौंपा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 9:54 PM

दुर्गापुर.

शहर में नगर निगम मुख्यालय के पास भूमि रक्षा कमेटी के बैनर तले आवास योजना के लाभार्थियों की सूची में कथित धांधली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. उसके बाद निगम के प्रशासक और महकमा शासक को अपनी मांगों पर केंद्रित ज्ञापन सौंपा गया. प्रदर्शन के दौरान कमेटी के सचिव ध्रुव ज्योति बनर्जी ने कहा कि सरकार गरीबी रेखा से नीचे रहनेवालों को पक्का घर देने के उद्देश्य से आवास योजना लायी है, पर उसके लाभार्थियों की सूची में जगह-जगह से गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं. यहां वार्ड 35 के अधीन विभिन्न जरूरतमंद लोगों ने उक्त योजना के लिए आवेदन किया था, लेकिन ताजा सूची आने पर उनके नाम ही नहीं थे. सूची में ऐसे लोगों के नाम हैं, जो तृणमूल के करीबी हैं और जिनके अपने पक्के मकान व वाहन हैं. लेकिन दुर्भाग्य है कि सूची में आवास पाने के असल हकदार व जरूरतमंदों के नाम नहीं हैं. इसलिए उक्त योजना को लेकर जगह-जगह असंतोष व प्रतिवाद जताया जा रहा है. आरोप लगाया कि वार्ड 35 में इस स्कीम का लाभ ऐसे लोगो को मिला है, जो आवास बनाने में समर्थ हैं और जिनके पहले से अपने जमीन-जायदाद हैं. लेकिन उन लोगों का नाम सरकारी आवास योजन में शामिल है. जबकि पात्र लोगों के नाम आवास योजना के लाभार्थियों की सूची में नहीं है. आवास योजना का लाभ गरीबों को ना मिलकर अमीरों को मिल गया है. प्रशासन को इस मामले में सही जांच कर ऐसे लोगो के ख़िलाफ़ कार्यवाही करनी चाहिए. एवं गरीबों का नाम सूची से हटाकर अमीरों का नाम शामिल करने वाले दोषियों को सजा देनी होगी. अन्यथा संगठन की ओर से आने वाले दिनों में जोरदार आंदोलन शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version