9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी अंडाल को कमेटी ने दिया ग्रामीण क्षेत्र से 10 दिन में राख हटाने का अल्टीमेटम

शहर के 35 नंबर वार्ड अंतर्गत गोपाल माठ ग्राम में अंडाल डीवीसी द्वार प्रदूषण फैलाने के खिलाफ भूमि रक्षा कमेटी ने आंदोलन शुरू किया है. इस बार अंडाल डीवीसी को 10 दिनों के भीतर ग्राम के समीप फेंके गये डीवीसी के राख को हटाने अथवा दूसरे स्थान पर स्थानांतरण करने का आवेदन किया गया है.

दुर्गापुर.

शहर के 35 नंबर वार्ड अंतर्गत गोपाल माठ ग्राम में अंडाल डीवीसी द्वार प्रदूषण फैलाने के खिलाफ भूमि रक्षा कमेटी ने आंदोलन शुरू किया है. इस बार अंडाल डीवीसी को 10 दिनों के भीतर ग्राम के समीप फेंके गये डीवीसी के राख को हटाने अथवा दूसरे स्थान पर स्थानांतरण करने का आवेदन किया गया है, अन्यथा कमेटी के बैनर तले डीवीसी के खिलाफ जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी है. सोमवार को कमेटी के बैनर तले मांगों की प्रतिलिपि महकमा शासक के जरिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद को भेजा गया है. आंदोलन कर रहे भूमि रक्षा कमेटी के जिला सचिव ध्रुव ज्योति बनर्जी ने कहा कि गोपाल माठ गांव के पास अंडाल (डीएसटीपीएस) का भयानक राख का पहाड़ जमा होने से वायु प्रदूषण तेजी से फैल रहा है, जिससे गांव के हजारों परिवार प्रभावित हो रहे हैं.

इस मुद्दे को लेकर कमेटी लंबे समय से राख के तालाब को बंद करने अथवा दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग पर आंदोलन कर रही है, लेकिन अभी तक पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा खुले डंपरों द्वारा राख ले जाने पर अंकुश लगाने की कोई कार्रवाई नहीं की है. इसके पहले भी कई बार पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सिटी सेंटर कार्यालय और महकमा प्रशासन को आवेदन दे चुके हैं, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है. इसके बाद पश्चिम बर्दवान जिला और राज्य का हर विभाग को समस्या से अवगत कराया गया. लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. विभाग को गांव से सटे डीवीसी के राख तालाब को तत्काल बंद करना होगा अथवा दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करना होगा, ताकि गांव और क्षेत्र की आने वाली पीढ़ियों को अंडाल डीवीसी के भयानक वायु प्रदूषण से बचाया जा सके. अगले दस दिनों के भीतर इस समस्या पर पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कोई कदम नहीं उठाएगा, तो आगामी 12 दिसंबर से कमेटी के बैनर तले गांव के समस्त लोग अंडाल डीवीसी के खिलाफ जोरदार आंदोलन शुरू करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें