9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई से आम जनता त्रस्त, केंद्र व बंगाल सरकार मस्त

इस क्रम में आसनसोल बाजार में भी साउथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शाह आलम के नेतृत्व में सड़क पर उतर कर विक्षोभ प्रदर्शित किया गया.

मूल्यवृद्धि पर जल्द नहीं लगी लगाम, तो बड़ा आंदोलन करेगी कांग्रेस आसनसोल. रोजमर्रा की जरूरी चीजों की आसमान छूती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने राज्यभर में सड़क पर उतर कर प्रतिवाद जताया. इस क्रम में आसनसोल बाजार में भी साउथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शाह आलम के नेतृत्व में सड़क पर उतर कर विक्षोभ प्रदर्शित किया गया. तेल से लेकर अनाज व सब्जियों के दाम काफी बढ़ गये हैं. इन्हें रोकने की दिशा में केंद्र या बंगाल सरकार कुछ भी नहीं कर रही हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार के आह्वान पर आसनसोल बाजार के विभिन्न इलकों में कांग्रेसियों ने महंगाई के खिलाफ प्रतिवाद जताया. कहीं-कहीं विरोध रैली भी निकली गयी. मुंशी बाजार के पास पथसभा भी की गयी. कांग्रेसियों ने कहा कि आसनसोल के सब्जी बाजार में साग-सब्जियों और अन्य रोजमर्रा की जरूरी चीजों के भाव काफी बढ़ गये हैं. आम आदमी की कमर महंगाई से टूट गयी है,. यह नौबत केंद्र की भाजपा नीत सरकार और राज्य की तृणमूल सरकार की नीतियों की वजह से आयी है. आम उपभोक्ता से लेकर दुकानदार या व्यापारी दोनों परेशान हैं. ग्राहक जिस सब्जी को पहले किलोग्राम के भाव पर खरीदते थे, वही सब्जी आज 250 ग्राम और 100 ग्राम में खरीदनी पड़ रही है. हर सब्जी के भाव आसमान छू रहे हैं. पहले 100 रुपये थैला भरकर सब्जी मिल जाती थी. आज एक हजार रुपये में भी थैला भर नहीं पाता. इसके लिए कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा और राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार को जिम्मेवार बताया. कांग्रेस की मांग है कि जनता के हित में भाजपा व तृणमूल सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने के ठोस उपाय करें. वोट मांगते समय महंगाई कम करने को लेकर तो कोई कुछ नहीं कहता. लेकिन महंगाई के विरोध में कांग्रेस ही अक्सर सड़क पर उतरती है. जल्द ही बढ़ती महंगाई पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो कांग्रेस की ओर से बड़ा आंदोलन किया जायेगा. शाह आलम ने मुंशी बाजार के पास पथसभा के मंच से राज्य की तृणमूल सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार पर जम कर हमला बोला. मौके पर प्रसेनजीत पुइतुंडी के साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे. प्रसेनजीत ने कहा कि आसनसोल बाजार के मुंशी बाजार मोड़ पर सब्जी व फलों की कीमतों में बेतहाशा मूल्यवृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. यहां पर कांग्रेस नेताओं ने आसनसोल में भी रोजमर्रा की चीजों के साथ सब्जियों की कीमत में भारी बढ़ोतरी के लिए राज्य की तृणमूल और केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार बताया. कहा कि दोनों सरकारों की गलत नीतियों से आज बाजार का यह हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें