दो तालाबों को पाटने पर केरु एंड कंपनी और अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

14 अगस्त 2024 को आसनसोल नगर निगम ने आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के पलासडीहा इलाके में दो तालाबों की भराई को लेकर प्राथमिकी दर्ज की थी, जिस पर अब जाकर हड़कंप मचा है. इस मामले में इलाके के दो दिग्गज एक प्रोमोटर एतराम आजमी उर्फ विल्सन और बड़ा जमीन कारोबारी दिनेश गराई को पुलिस ने गिरफ्तार किया और वे पुलिस रिमांड में हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 9:50 PM
an image

आसनसोल.

14 अगस्त 2024 को आसनसोल नगर निगम ने आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के पलासडीहा इलाके में दो तालाबों की भराई को लेकर प्राथमिकी दर्ज की थी, जिस पर अब जाकर हड़कंप मचा है. इस मामले में इलाके के दो दिग्गज एक प्रोमोटर एतराम आजमी उर्फ विल्सन और बड़ा जमीन कारोबारी दिनेश गराई को पुलिस ने गिरफ्तार किया और वे पुलिस रिमांड में हैं. इस मामले को लेकर काफी खलबली मची हुई है इसबीच नगर निगम में दो और तालाबों की भराई को लेकर प्राथमिकी एक दर्ज करायी है. नगर निगम के बोरो पांच में तैनात सहायक अभियंता इंद्रजीत कोनार ने आसनसोल साउथ थाने में केरु एंड कंपनी के खिलाफ कलिकापुर सायरपाड़ा इलाके में नरसमुंदा मौजा, जेएल नम्बर-नौ, एलआर प्लॉट नम्बर-1429 और आरएस प्लॉट नम्बर-872 में स्थित तालाब को पाटकर चारदीवारी बनाने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज करायी. जिसके आधार पर आसनसोल साउथ थाना कांड संख्या संख्या 430/24 में वेस्ट बंगाल इनलैंड फिशरीज एक्ट की धारा 17A के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है.

दूसरे एक मामले में नगर निगम के बोरो चार में तैनात सहायक अभियंता काजल कुमार गोस्वामी ने आसनसोल साउथ थाना में शिकायत दर्ज करायी कि वार्ड संख्या-45 अंतर्गत एनएस रोड, कलाली गली इलाके में स्थित एक तलाब को अज्ञात लोग पाट रहे हैं. शिकायत के आधार पर कांड संख्या 428/24 में बीएनएस की धारा 270/223 और वेस्ट बंगाल इनलैंड फिशरीज एक्ट की धारा 17A के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. इस मामले में किसी बड़ी हस्ती के गिरफ्तार होने की संभावना बनी हुई है.

गौरतलब है कि शिल्पांचल में पानी के प्राकृतिक श्रोतों तालाब, जलाशय आदि को पाटकर जमीन प्लॉटिंग करने का कार्य काफी लंबे समय से चल रहा है. जिसका खामियाजा अब जाकर लोगों को उठाना पड़ रहा है. पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. जिला और नगर निगम प्रशासन ने अनेकों जलाशयों को पाटने का रोकने में सफलता पायी है, इसके बावजूद भी भारी संख्या में जलाशयों की भराई कर उसे प्लॉटिंग करके बेच दिया गया है. उसपर निर्माण कार्य भी हो चुका है. कुछ जगहों पर पाटने का कार्य जारी है. जिसकी लगातार शिकायतें मिल रही है और उसपर कार्रवाई भी की जा रही है.

पिछले चार माह ने आसनसोल नगर निगम ने कुल आधा दर्जन तालाबों की भराई को लेकर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जो लोग इसतरह के कार्यों में लिप्त हैं, वे काफी पहुंचवाले लोग होने के कारण कार्रवाई की गति काफी धीमी थी. मुख्यमंत्री द्वारा अवैध गतिविधियों के साथ जुड़े लोगों चाहे वह पार्टी का कर्मी भी क्यों न हो उसपर कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देश देने के बाद से ही बड़े-बड़े हस्तियों की गिरफ्तारी शुरू हुई है.

कारखाना के खिलाफ तालाब पाटने की शिकायत पर मची है खलबली

केरु एंड कंपनी आसनसोल की पुरानी संस्था है. इसके खिलाफ तालाब भराई को लेकर प्राथमिकी दर्ज होने से अनेक उद्योपतियों की नींद उड़ गयी है. नगर निगम के पास ऐसी अनेकों शिकायत हैं जिनमें कई उद्योगों की ओर से तालाब भराई की गयी है. सूत्रों के अनुसार इन सारे मामलों की जांच हो रही है और शिकायत सही मिलने पर उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version