माकपा के पूर्व विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज

माकपा की रैली में गौरांग चटर्जी ने तृणमूल पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 1:47 AM
an image

दुर्गापुर. दो दिन पहले शहर में दिनदहाड़े बमबाजी एवं पत्थरबाजी की घटना के खिलाफ माकपा की ओर से गुरुवार को आयोजित प्रतिवाद रैली के दौरान माकपा के पूर्व विधायक गौरांग चटर्जी की तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद विवाद शुरू हो गया है. शहर का राजनीतिक पारा गरम हो गया है. गौरांग चटर्जी का वीडियो वायरल होते ही पश्चिम बर्दवान तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने जवाबी प्रतिक्रिया दी है. दूसरी तरफ शुक्रवार को तृणमूल समर्थित अधिवक्ता सेल की ओर से अधिवक्ताओ के दल ने गौरांग चटर्जी के खिलाफ सिटी सेंटर फांड़ी में शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने विवादित भाषण देने वाले गौरांग चटर्जी को गिरफ्तार करने की मांग की. शिकायतकर्ता अधिवक्ता दुर्गा दास गांगुली, मनोज चांद, तुषार गुप्ता ने कहा कि गौरांग चटर्जी ने माकपा के सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया. साथ ही उन्हें मारने के लिए भी उकसाया. माकपा नेता के इस बयान से अगर दुर्गापुर जैसे शांतिपूर्ण शहर में कोई अशांति होती है तो इसके लिए माकपा नेता जिम्मेदार होंगे. संगठन की ओर से माकपा के पूर्व विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उचित सजा देने की मांग की गयी. सेल की ओर से जोरदार आंदोलन की भी चेतावनी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version