21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि घोटाले का आरोप लगाते हुए कांग्रेस का प्रदर्शन

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक कांग्रेस की ओर से बुधवार को पांच सूत्री मांगों को लेकर कांकसा बीडीओ और बीएलआरओ कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके बाद मौजूद कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक कांग्रेस की ओर से बुधवार को पांच सूत्री मांगों को लेकर कांकसा बीडीओ और बीएलआरओ कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके बाद मौजूद कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान क्षेत्र की चार मूल समस्याओं को भी उठाया गया.

मौके पर मौजूद ब्लॉक कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पूरब बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार के आह्वान पर और जिला अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती के निर्देश पर, कांकसा ब्लॉक कांग्रेस द्वारा हाल ही में हुए भूमि भ्रष्टाचार के खिलाफ ब्लॉक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया. इसके पूर्व उक्त ब्लॉक प्रशासन अधिकारियों के कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि समूचे राज्य में भूमि घोटाला शासक दल द्वारा अधिकारियों की मिली भगत से जारी है.

वे इसे लेकर लगातार आंदोलन करेंगे. पूरब बनर्जी ने कहा कि उनकी मुख्य मांगों में कांकसा ब्लॉक में भूमि घोटाले के सभी मामलों की गहन जांच शुरू कर रिपोर्ट सार्वजनिक करना, अवैध तरीके से भूमि लेनदेन में शामिल व्यक्तियों या संगठनों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई करना, सार्वजनिक पारदर्शिता, भूमि लेनदेन का विस्तृत विवरण प्रकाशित करना और जानकारी तक सार्वजनिक पहुंच सुनिश्चित करना शामिल है. उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त समुदाय के लिए सुरक्षा दी जाये. प्रतिकूल रूप से प्रभावित लोगों को सहायता और कानूनी सहायता प्रदान करके, घोटालों को रोकने के लिए उनका मानना है कि जनता का विश्वास बहाल करने और प्रशासन की विश्वसनीयता बनाये रखने के लिए इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें