19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थर खदानों को पाट कर बेची जा रही जमीन, किया जा रहा अवैध निर्माण

आसनसोल नगर निगम के वार्ड 14 के अधीन कल्ला मोड़ के दोनों किनारे पत्थर खदानों की भराई करके उस जमीन को बेचने का कार्य शुरू हुआ है और वहां अवैध निर्माण हो रहा है. वार्ड 46 के अधीन इस्लामपुर राम तालाब, हाटपाड़ा पद्मा तालाब की भराई करके वहां बड़े-बड़े भवन, मैरेज हॉल बन गये हैं. वार्ड संख्या 21 के शीतला इलाके में सायर तालाब को कब्जा किया जा रहा है.

आसनसोल.

आसनसोल नगर निगम के वार्ड 14 के अधीन कल्ला मोड़ के दोनों किनारे पत्थर खदानों की भराई करके उस जमीन को बेचने का कार्य शुरू हुआ है और वहां अवैध निर्माण हो रहा है. वार्ड 46 के अधीन इस्लामपुर राम तालाब, हाटपाड़ा पद्मा तालाब की भराई करके वहां बड़े-बड़े भवन, मैरेज हॉल बन गये हैं. वार्ड संख्या 21 के शीतला इलाके में सायर तालाब को कब्जा किया जा रहा है. इन आरोपों के अलावा भी अन्य मुद्दों को लेकर आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को आसनसोल नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और मेयर की अनुपस्थिति में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी को ज्ञापन सौंपा. श्री चटर्जी ने उनकी मांगों पर तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. आंदोलन का नेतृत्व आसनसोल साउथ ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष शाह आलम ने किया.

गौरतलब है कि अवैध तरीके से तालाब भराई को लेकर पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. एक तालाब भराई के मामले में पुलिस ने इलाके के दो दिग्गजों एतराम आजमी उर्फ विल्सन और दिनेश गराई को गिरफ्तार किया है, फिलहाल दोनों पुलिस रिमांड में हैं. कुछ और भी बड़े हस्तियों की पुलिस तलाश कर रही है जो फरार हैं. इसबीच कांग्रेस की ओर से चार तालाबो की भराई के साथ तीन सूत्री मुद्दों पर ज्ञापन से नगर निगम पर काफी दाबाव बढ़ेगा. ज्ञापन में कहां-कहां किस वार्ड में तालाब और खदान की भराई कर जमीन बेचने का कार्य किया जा रहा है, इसका सम्पूर्ण विवरण दिया गया है और कार्रवाई की मांग की गयी है.

अन्य मुद्दों में शहर के बीच चेलीडांगा में स्थित वॉल्वो बस स्टैंड को अवैध बताते हुए इसे यहां से हटाकर शहर के बाहर कालीपहाड़ी इलाके में बने बस स्टैंड के पास शिफ्ट करने को कहा गया है. आरोप है कि यहां बस स्टैंड होने से जाम की समस्या बनी रहती है. पास ही अनेकों स्कूल है, अस्पताल और न्यायालय भी है, इस अवैध बस स्टैंड के कारण लोगों को यहां पहुंचने में काफी दिक्कत होती है. इसलिए तत्काल इसे यहां से शिफ्ट किया जाये. नगर निगम के पार्किंग में भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाते हुए कहा गया है कि पार्किंग स्थल पर अवैध रूप से दोगुना किराया वसूलते हैं. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. निविदा के नियमों की जांच करके उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें