23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के टाइम पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए डीएम को ज्ञापन

स्कूल टाइम पर शहर के प्रमुख मार्गों पर हेवी कॉमर्शियल ह्विकल के परिचालन पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम को ज्ञापन सौंपा गया है. कांग्रेस नेता प्रसनजीत पुईतुंडी ने कहा कि आसनसोल शहर में सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 4:00 तक जब स्कूल का समय होता है.

आसनसोल.

स्कूल टाइम पर शहर के प्रमुख मार्गों पर हेवी कॉमर्शियल ह्विकल के परिचालन पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम को ज्ञापन सौंपा गया है. कांग्रेस नेता प्रसनजीत पुईतुंडी ने कहा कि आसनसोल शहर में सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 4:00 तक जब स्कूल का समय होता है. उस वक्त आसनसोल शहर के भीतर जुबली मोड़ से लेकर काली पहाड़ी मोड़ तक आपातकालीन सेवाओं के लिए इस्तेमाल होने गाड़ियों को छोड़कर भारी वाणिज्यिक वाहनों का परिचालन बंद करना होगा. आसनसोल में लगातार दो दिनों में कई दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें दो लोगों की मौत भी हुई है.

शहर में विभिन्न जगहों पर रास्तों को काट दिया गया है, जिस वजह से लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है. ऐसे में स्कूल के समय अगर शहर के भीतर भारी वाणिज्यिक वाहनों का परिचालन होगा, तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. खासकर छोटे बच्चों के लिए हादसों का खतरा बना रहेगा. इसलिए कांग्रेस की तरफ से मांग की गयी है कि स्कूल क समय बड़े वाहनों का परिचालन बंद हो. सिर्फ आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने वाले भारी वाहन ही चलें. उन्होंने कहा कि कोयले से लदे डंपरों का परिचालन भी बंद करना होगा. आरटीओ नियम के अनुसार डंपर में लदे कोयले को ढक कर नहीं ले जाया जाता है. जिस वजह से प्रदूषण फैलता है.

उन्होंने कहा कि आसनसोल में वैसे भी प्रदूषण की हालत बहुत ज्यादा खराब है. इसलिए आज जिलाधिकारी से इस विषय में भी मांग की गयी कि रेक का चलना बंद हो. वहीं उन्होंने आज से शुरू होने वाले आसनसोल उत्सव पर भी सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि केंद्रीय संस्थानों जैसे सेल, ईसीएल आदि संस्थाओं से प्रायोजक के नाम पर पैसे लिये जाते हैं. सुरक्षा इंतजाम के लिये पुलिस का इस्तेमाल किया जाता है. आसनसोल नगर निगम के कर्मचारी सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने में अपना योगदान देते हैं. ऐसे में आसनसोल उत्सव के आयोजन के आय-व्यय के बारे में जनता को भी यह जानने का अधिकार है. पिछले साल आसनसोल उत्सव के दौरान ही एक ऐसी घटना हुई थी़ जब पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था. इसलिए आसनसोल के लोगों को यह बताना होगा कि इस उत्सव में कितना पैसा कहां से आता है और कितना खर्च होता है और बाकी पैसे का क्या किया जाता है? मौके पर असानसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शाह आलम खान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें